Header Ads

वास्तु टिप्स: पूर्व दिशा में फर्श का रंग रखें हरा, बड़े बेटे को मिलेगा फायदा

वास्तु टिप्स Image Source : INSTAGRAM

वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पूर्व दिशा में फर्श के कलर के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में हरा रंग करवाना अच्छा माना जाता है । अतः कोशिश करके पूर्व दिशा के फर्श के पत्थर का रंग भी ऐसा रखना चाहिए, जो कि हरे रंग का हो या जिसमें हरे रंग की आभा दिखायी देती हो । ऐसा करने से घर के लोगों को बहुत फायदा मिलता है और खासकर कि घर के बड़े बेटे को ।

जी हां, पूर्व दिशा में हरे रंग का पत्थर लगवाने से या अन्य कोई हरे रंग की चीज़ रखने से घर के बड़े बेटे को सबसे ज्यादा लाभ मिलता है । उसके जीवन की गति हमेशा बनी रहती है । जीवन में चाहें कोई भी परेशानी हो, वो उससे बाहर निकलने का कोई न कोई रास्ता ढूंढ ही लेता है ।

वास्तु टिप्स: उत्तर-पश्चिम दिशा की फर्श में लगाएं सफेद रंग का मार्बल, मिलेंगे बेहतरीन लाभ



from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/34S5ios

No comments

Powered by Blogger.