Header Ads

27 हुई बाल मरीजों की संख्या


बेंगलूरु. गत 24 घंटों में पांच और बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित (Children and Corona Virus) पाए गए हैं। बाल मरीजों की संख्या 22 से बढ़कर 27 हो गई है। बेंगलूरु शहरी में 13 वर्षीय बालक (पी-280), पूराने मरीज पी-252 के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ। विजयपुर में भी 12 वर्षीय बालक (पी-305) पुराने मरीज (पी-221) के संपर्क में आया था। पी-228 और पी-232 के संपर्क में आने से विजयपुर में 1.5 वर्ष की बच्ची (310) संक्रमित हो गई।
जबकि बेलगावी में पुराने मरीज (पी-258) के कारण 16 वर्षीय बालिका (पी-285) में संक्रमण फैला। एक बाल मरीज (315) कलबुर्गी से भी है। हालांकि संक्रमण के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
507 लोग भेजे गए सरकारी क्वारंटाइन केंद्र
होम क्वारंटाइन प्रवर्तन दल ने लोगों की शिकायत पर बुधवार को 24 लोगों को होम क्वारंटाइन से निकाल कर सरकारी क्वारंटाइन केंद्र भेजा। होम क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन के आरोप में अब तक कुल 507 लोगों के खिलाफ दल ने ऐसी कार्रवाई की है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Vfpygx

No comments

Powered by Blogger.