Header Ads

वास्तु टिप्स: गलत दिशा में बना स्टोर रूम पिता-पुत्र के रिश्ते में डालता है खटास

स्टोर रूम Image Source : INSTRAGRAM/CAMPRNV

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानें किन दोषों के चलते ऐसी स्थिति पैदा होती है। यदि आपने अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में स्टोर रूम या भंडार ग्रह बनवा रखा है तो जान लीजिये कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बिल्कुल गलत है।

यह इस दिशा को दूषित करने का पहला कारण है। इस दिशा में स्टोर रूम का निर्माण करवाने से पिता–पुत्र के संबंधों में परेशानियां आती हैं और दोनों के बीच अविश्वास बढ़ता है। स्टोर रूम के अलावा इस दिशा में रसोई घर या शौचालय भी नहीं बनवाना चाहिए। इससे पूरे परिवार की सेहत पर विपरित असर पड़ता है। इसके अलावा और भी बहुत-से वास्तु दोष हैं जिनके चलते पिता-पुत्र के बीच तनाव बढ़ता है।

वास्तु टिप्स: पिता-पुत्र के बीच हमेशा रहती है अनबन तो अपनाएं ये उपाय, खत्म होगा मनमुटाव​



from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/35budTQ

No comments

Powered by Blogger.