Header Ads

लीग शुरू करने के मकसद से फ्रेंच लीग-1 के खिलाड़ियों की होगी कोरोना वायरस जांच

लीग शुरू करने के मकसद से फ्रेंच लीग-1 के खिलाड़ियों की होगी कोरोना वायरस जांच Image Source : GETTY IMAGES

पेरिस| फ्रेंच लीग-1 के खिलाड़ियों को 11 मई को क्लबों में लौटने से पहले पूरी स्वास्थ जांच करानी होगी, ताकि सरकार से मंजूरी मिल सके और लीग शुरू की जाए। फ्रेंच लीग (एलएफपी) ने इस बात की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एलएफपी बोर्ड ने इस संबंध में बैठक की और लीग के प्रतिनिधियों द्वारा क्लब के डॉक्टरों को मुहैया कराए गए मेडिकल और स्वास्थ प्रोटोकॉल के ड्राफ्ट के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की।

बयान के मुताबिक इस ड्राफ्ट में लिखा गया है, "11 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में जब खिलाड़ी ट्रेनिंग पर वापस लौटेंगे तब उनकी पूरी स्वास्थ जांच की जाएगी। इसके बाद रोज उन पर नजर रखी जाएगी।" फ्रांस इस समय कोरोनावायरस के कारण बंद है।



from India TV: sports Feed

No comments

Powered by Blogger.