IPL 2020 : कोरोना वायरस के कारण CSK की ट्रेनिंग 14 मार्च से निलंबित
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए टीम का अभ्यास सत्र शनिवार से निलंबित रहेगा। तीन बार की आईपीएल चैम्पियन ने दो मार्च से एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू की थी जिसमें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और अम्बाती रायुडू ने अभ्यास शुरू कर दिया था। तमिलनाडु क्रिकेट संघ सचिव आर एस रामास्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘कोविड-19 से उत्पन्न हुए हालात को देखते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के एम ए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले अभ्यास सत्र 14 मार्च से निलंबित रहेंगे।’’
बता दें, बीसीसीआई ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के दबाव में झुकते हुए 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए हालात के खिलाफ ऐहतियाती कदम के तहत आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित करने का फैसला किया है।’’
दिल्ली सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य संकट के कारण राजधानी में किसी भी खेल गतिविधि को अनुमति नहीं दी जायेगी और इसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। दिल्ली आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू शहर है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कर्नाटक में गुरूवार को इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी।
बोर्ड ने बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई अपने सभी शेयरधारकों और आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित और संवेदनशील है और प्रशंसकों सहित आईपीएल से जुड़े सभी लोगों के लिये सुरक्षित क्रिकेटिया अनुभव सुनिश्चित करने को सभी जरूरी कदम उठा रहा है।’’
बोर्ड ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिये वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगा। इस वैश्विक संकट को देखते हुए आईपीएल का खाली स्टेडियम में खेला जाना तय है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में कई खेल प्रतियोगितायें कोरोना वायरस के कारण स्थगित या रद्द हो चुकी हैं।
from India TV: sports Feed
Post a Comment