Header Ads

Crude Price War और Coronavirus की वजह से शेयर बाजार में 1100 अंकों की गिरावट, यस बैंक 22 फीसदी उछले

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में Crude Price War और coronavirus की स्थिति में सुधार ना आने की वजह से विदेशी बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। लगातार दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार 1100 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं। जिसकी वजह से बाजार के निवेशकों को एक मिनट में 3.30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। इस प्राइस वॉर के कारण रिलायंस के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ओएनजीसी के शेयरों में करीब 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। रुपया भी डॉलर के मुकाबले 30 पैसे से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है। विदेशी निवेशकों की ओर बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। इसके विपरीत यस बैंक के निवेशकों के लिए अच्छी खबर ये है कि बैंक का शेयर 22 फीसदी से ज्यादा की उछानल के साथ कारोबार कर रहा है। कंपनी का शेयर करीब 20 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि शुक्रवार को 16 रुपए पर बंद हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TMmC96

No comments

Powered by Blogger.