Coronavirus : बंद दरवाजों में खेली जाएगी ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। करोना वायरस के प्रकोप के कारण यह मैच भी बंद दरवाजों में यानी बिना दर्शकों की मौजूदगी के होगा। इतना ही नहीं सीरीज के बाकी बचे दो मैच भी फैन्स के बिना ही खेले जाएंगे। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी स्टेडियम पर 15 मार्च को खेला जाना है जबकि आखिरी मुकाबला 20 मार्च को होबार्ट के बेलिरिव ओवल मैदान पर खेला जाना है।
करोना वायरस का यह ग्रहण भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज पर भी पड़ा है। सीरीज का पहला मैच 12 मार्च को धर्मशाला में बारिश की वजह से धुल जाने के बाद दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ और 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि बाकी दोनों मैच बंद दरवाजों में खेले जाएंगे।
इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से इस महीने शुरू होने वाली रंगा-रंग आईपीएल टी20 लीग पर भी काले बादल मंडराने लगे हैं। कुछ राज्यों की मांग है कि कोरोना वायरस को देखते हुए इस साल आईपीएल को टाल दिया जाए और साथ ही भारत सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए नए वीजा प्रतिबंधों का आदेश दिया है। ऐसे में विदेशी क्रिकेटर्स को भारत में आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आईपीएल सीजन-13 का पहला मैच 29 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ऐसे में एक विकल्प यह है कि यह मुकाबला खाली स्टेडियम में हो लेकिन इस पर आखिरी फैसला 14 मार्च को लिया जाएगा।
from India TV: sports Feed
Post a Comment