ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर केन रिचर्ड्सन का टेस्ट पॉजिटिव, दो फुटबॉल खिलाड़ी और आर्सेनल के कोच भी संक्रमित
खेल डेस्क. महामारी की तरह फैले कोरोनावायरस ने 110 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर केन रिचर्ड्सन का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। वहीं, इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी के खिलाड़ी कलुम हडसन-ओडोई, आर्सेनल के कोच मिकेल अर्टेटा के अलावा इटेलियन क्लब युवेंट्स के डेनिल रुगानी भी संक्रमित हैं। इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) 26 से 29 मार्च को दुबई में होने वाली बैठक को संक्षिप्त और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेगा। फुल मीटिंग मई की शुरुआत में होगी।
युवेंट्स ने कहा, ‘‘डेनिले रुगानी को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। क्लब फिलहाल हर तरह के आइसोलेशन की व्यवस्था कर रही है और इसमें उन लोगों को भी रखा जाएगा, जिनसे रुगानी ने संपर्क किया था।’’ इटली सरकार ने कोरोनावायरस के कारण 3 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट्स को स्थगित कर दिया है। युवेंटस का यूईएफए चैम्पियंस लीग में अगला मुकाबला लियोन से है। यह मैच दर्शकों के बगैर ही खेला जाएगा।
अन्य खेलों पर असर
- मुंबई में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को स्थगित कर दिया गया। इसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं।
- भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले वनडे खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे
- आईपीएल में खेलने के लिए आने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर 15 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा।
- बेंगलुरु में 18 से 22 मार्च तक होने वाला फीबा बास्केटबॉल ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट टला।
- भोपाल में होने वाले फेडरेशन कप नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को टाला। यह 6-8 अप्रैल को होना था।
- दिल्ली में 24-29 मार्च को होने वाले इंडिया बैडमिंटन ओपन बगैर दर्शकों के होगा।
- इंडिया ओपन गोल्फ टूर्नामेंट टला, यह 19 से 22 मार्च के बीच होना था।
- दिल्ली में 15 से 25 मार्च तक आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के लिए होने वाल राइफल, पिस्टल और शॉटगन प्रतियोगिता टली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar
Post a Comment