कोरोना वायरस: आयरिश प्रधानमंत्री वराडकर और ट्रंप ने एक-दूसरे को किया नमस्ते
वॉशिंगटन: दुनिया के तमाम देशों पर कोरोना वायरस का कहर जारी है और अब तक इसके चलते 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस संक्रमण ने दुनिया के तमाम लोगों को अभिवादन का तरीका बदलने को भी मजबूर किया है और अब हाथ मिलाने की जगह ‘नमस्ते’ ने ले ली है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी नमस्ते करते हुए नजर आए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की यात्रा पर आए आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में ‘नमस्ते’ कह कर एक दूसरे का भारतीय परंपरा से अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते यह जरूरी है। अमेरिका राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि एक-दूसरे के अभिवादन के लिए वे क्या करेंगे तो ट्रंप और वराडकर ने हाथ जोड़ कर एक-दूसरे को नमस्ते किया। ट्रंप ने कहा कि आज हमने एक-दूसरे को देखा और हमें समझ नहीं आया कि हम क्या करें।
ट्रंप ने अपनी हालिया भारत यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं हाल में भारत से लौटा हूं और वहां मैंने किसी से हाथ नहीं मिलाया और यह आसान था क्योंकि वहां ऐसा ही है।’ इसके साथ ही ट्रंप और वराडकर ने एक बार फिर एक-दूसरे को नमस्ते किया। ट्रंप ने अभिवादन के जापानी तरीके को भी दिखाया। उन्होंने कहा, ‘जापान में लोग सिर झुकाते हैं।’ बता दें कि कोरोना वायरस छूने से भी फैलता है और यही वजह है कि दुनिया के तमाम देशों में अभिवादन के लिए नमस्ते करने की सलाह दी जा रही है।
from India TV: world Feed https://ift.tt/3aQ232p
Post a Comment