Header Ads

नकली 'बेटनोवेट-एन' बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, सरगना गिरफ्तार, जानिए स्किन को होने वाले नुकसान

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नकली दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. ये फैक्ट्री त्वचा की बीमारी के लिए इस्तेमाल होने वाली क्रीम 'बेटनोवेट-एन' की नकल कर रही थी. पुलिस ने 2,200 भरी ट्यूब और 68,000 खाली ट्यूब जब्त की हैं, साथ ही इस काम के सरगना अवन मोंगा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

'बेटनोवेट-एन' ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन (GSK) कंपनी की एक असली क्रीम है. पिछले कुछ महीनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि दिल्ली में कुछ लोग नकली कॉस्मेटिक और दवाइयां बना रहे हैं.

पुलिस ने गुलाबी बाग इलाके में छापा मारा और वहां से नकली क्रीम बनाने का पूरा सामान बरामद किया. खाली ट्यूब, भरी ट्यूब, कच्चा माल और भारी मशीनें सब कुछ मिलीं.

पकड़े गए अवन मोंगा ने बताया कि वो ये काम पिछले एक साल से कर रहा था. वो असली क्रीम की पैकिंग और ट्यूब बाहरी दिल्ली के एक प्रिंटिंग प्रेस से लाता था और फिर उसी में नकली क्रीम भरकर बेचता था.

पुलिस अब इस धंधे में शामिल बाकी लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

नकली बेटनोवेट-एन या कोई नकली स्किन क्रीम लगाने से स्किन को कई नुकसान हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

त्वचा का संक्रमण: नकली बेटनोवेट-एन में अक्सर बैक्टीरिया या अन्य हानिकारक सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं, जो त्वचा में संक्रमण का कारण बन सकते हैं.
त्वचा की सूजन: नकली बेटनोवेट-एन में मौजूद हानिकारक पदार्थ त्वचा की सूजन का कारण बन सकते हैं.
त्वचा का लाल होना: नकली बेटनोवेट-एन में मौजूद हानिकारक पदार्थ त्वचा को लाल कर सकते हैं.
त्वचा का खुजली होना: नकली बेटनोवेट-एन में मौजूद हानिकारक पदार्थ त्वचा को खुजली कर सकते हैं.
त्वचा का जलना: नकली बेटनोवेट-एन में मौजूद हानिकारक पदार्थ त्वचा को जल सकते हैं.
त्वचा का रंग बदलना: नकली बेटनोवेट-एन में मौजूद हानिकारक पदार्थ त्वचा के रंग को बदल सकते हैं.
अधिक गंभीर मामलों में, नकली बेटनोवेट-एन लगाने से त्वचा के कैंसर का भी खतरा बढ़ सकता है.

यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जिनसे आप नकली बेटनोवेट-एन से बच सकते हैं:

- बेटनोवेट-एन हमेशा किसी विश्वसनीय स्रोत से खरीदें.
- बेटनोवेट-एन की ट्यूब पर उत्पाद का नाम, निर्माण की तारीख और समाप्ति तिथि की जांच करें.
- बेटनोवेट-एन की ट्यूब को अच्छी तरह से देखें. यदि ट्यूब क्षतिग्रस्त या खराब दिखती है, तो इसे न खरीदें.
- बेटनोवेट-एन की ट्यूब की कीमत को अन्य स्रोतों से तुलना करें. यदि कीमत बहुत कम है, तो यह नकली होने का संकेत हो सकता है.
यदि आपके पास संदेह है कि आपने नकली बेटनोवेट-एन खरीदा है, तो इसे तुरंत फेंक दें और अपने डॉक्टर से सलाह लें.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/O17plAa

No comments

Powered by Blogger.