Header Ads

नया AI टूल आपकी आवाज सुनकर 89% सटीकता के साथ मधुमेह का पता लगा सकता है

Type 2 diabetes screening tool : अमेरिका की कंपनी Klick Labs के वैज्ञानिकों ने एक नया AI टूल बनाया है जो आपकी आवाज सुनकर मधुमेह का पता लगा सकता है। इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपने स्मार्टफोन में कुछ वाक्य बोलने होंगे। यह टूल आपकी आवाज में होने वाले सूक्ष्म परिवर्तनों का विश्लेषण करके यह पता लगाता है कि आपको मधुमेह है या नहीं।

इस टूल की सटीकता महिलाओं के लिए 89% और पुरुषों के लिए 86% है। इस टूल को बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने 267 लोगों (मधुमेह वाले और बिना मधुमेह वाले) की आवाज रिकॉर्ड की और उनका विश्लेषण किया। उन्होंने पाया कि मधुमेह वाले लोगों की आवाज में गैर-मधुमेह वाले लोगों की तुलना में सूक्ष्म अंतर होते हैं।

यह भी पढ़े-वजन घटाने के लिए डाइट में करी पत्ते को शामिल करने के तरीके

यह टूल मधुमेह की पहचान करने का एक आसान और किफायती तरीका हो सकता है। खासकर उन लोगों के लिए जो मधुमेह के बारे में अनजान हैं या जो मधुमेह की जांच करवाने के लिए समय या पैसा नहीं खर्च कर सकते।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/pGyk5gu

No comments

Powered by Blogger.