Header Ads

Health Tips: इन 4 चीजों को खाने के बाद भूलकर भी पानी पीना सेहत को पड़ सकता है महंगा

Health Tips: हमारे शरीर के लिए पानी पीना कितना महत्वपूर्ण होता है, ये बात अब सबको पता है ही। एक स्वस्थ शरीर के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बहुत ही जरूरी होता है। शरीर में पानी की कमी होने की वजह से डिहाईड्रेशन के साथ कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए आपको पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। लेकिन आयुर्वेद के अनुसार कुछ चीजों के खाने के तुरंत बाद भूलकर भी पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। जी हां, कई ऐसी चीजें हैं जिनका सेवन करने के बाद पानी पीने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं पैदा हो सकती है। तो आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में जिनका सेवन करने के बाद भूलकर भी पानी नही पीना चाहिए।

इन 4 चीजों को खाने के बाद नही पिएं पानी

1. दूध पीने के बाद न पिएं पानी
दूध पीने के तुरंत बाद भूलकर भी पानी नहीं पीना चाहिए। क्योंकि दूध पीने के तुरंत बाद पानी पीने से मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है, जिससे पाचन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। इससे पेट में गैस एसिडिटी, अपच और पेट में भारीपन जैसी समस्या हो सकती है। इसलिए दूध पीने के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़े: गुड़मार डायबिटीज के मरीजों के लिए है रामबाण इलाज, जानें इसके अन्य फायदे

2. ठंडी चीजें खाने के बाद न पिएं पानी
ठंडी चीजें खाने के तुरंत बाद भूलकर भी पानी नहीं पीना चाहिए। क्योंकि ठंडी चीजें खाने के तुरंत बाद पानी पीने से दांतों में दर्द, झनझनाहटऔर चुभन की समस्या हो सकती है और दांत कमजोर हो सकते हैं। इसलिए ठंडी चीजें खाने के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए।

3. केला खाने के बाद न पिएं पानी
केला खाने के तुरंत बाद भूलकर भी पानी नहीं पीना चाहिए। क्योंकि केला खाने के तुरंत बाद पानी पीने से पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। इसलिए केला खाने के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़े: केसर का पानी महिलाओं की सेहत और स्किन समस्याओं के लिए है वरदान, जानें इसके अद्भुत फायदे

4. खट्टे फल खाने के बाद न पिएं पानी
खट्टे फल खाने के तुरंत बाद भूलकर भी पानी नहीं पीना चाहिए। क्योंकि खट्टे फल खाने के तुरंत बाद पानी पीने से गले में दर्द, खराश और अपच की समस्या हो सकती है। इसलिए खट्टे फल खाने के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MfB6ry7

No comments

Powered by Blogger.