Header Ads

Drinks For Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान है ये ड्रिंक्स, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में होता है सहायक

Drinks For Diabetes: आजकल बदलती लाइफस्टाइल और खराब डाइट के कारण ज्यादातर लोग डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं। आज के समय में डायबिटीज लोगों को सामान्य लगने लगी है। लेकिन डायबिटीज एक गंभीर समस्या है। डायबिटीज के मरीजों में किडनी, हार्ट अटैक, हार्ट स्ट्रोक और आंखों से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा बहुत सबसे होता है। डायबिटीज को पूरी तरह से ठीक करना संभव नहीं है, लेकिन इसे कंट्रोल में रखा जा सकता है। डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना पड़ता है। ऐसे में डायबिटीज होने पर लोगों को अपनी लाइफस्टाइल से लेकर खानपान में बदलाव करना बहुत जरूरी है। कुछ ऐसे ड्रिंक्स भी है जिनका सेवन करके आप डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन ड्रिंक्स के बारे में

डायबिटीज के मरीजों के लिए ड्रिंक्स

1. नारियल पानी
डायबिटीज के मरीजों के लिए नारियल पानी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। नारियल पानी लो कैलोरीज ड्रिंक्स है। साथ ही इसमें विटामिन बी, पोटैशियम, इलेक्ट्रोलाइट्स और एंजाइम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़े: वजन कम करने से लेकर इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद होता है किशमिश का पानी, शरीर में दिखेगा जल्द असर

2. करेला का जूस
डायबिटीज के मरीजों के लिए करेला के जूस का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। करेला के जूस में मौजूद पोषक तत्त्व ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते है। साथ ही ये पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

3. आंवला का जूस
डायबिटीज के मरीजों के लिए आंवला के जूस का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। आंवला के जूस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते है।
यह भी पढ़े: वजन कम करने से लेकर मस्तिष्क को स्वस्थ बनाए रखने में फायदेमंद होता है अदरक का जूस, जानें इसके अन्य फायदे

4. ग्रीन टी
डायबिटीज के मरीजों के लिए ग्रीन टी का सेवन करना बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/y0EjLq7

No comments

Powered by Blogger.