Header Ads

Health Tips: नाश्ते में भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन फूड्स का सेवन, सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान

Health Tips: आजकल की व्यस्त और भागदौड़ की जिंदगी में लोग सुबह का नाश्ता अक्सर छोड़ कर देते हैं, लेकिन इसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। सुबह नाश्ता करने से शरीर को कई प्रकार के लाभ मिलते है। नाश्ता करने से शरीर को एनर्जी मिलती है। लेकिन कई बार हम सुबह का नाश्ता करते समय कुछ ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं, जो हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। क्योंकि गलत आहार का सेवन करने का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। इसलिए आप दिन की अच्छी शुरुआत करने के लिए पोषण से भरपूर फूड्स को अपने नाश्ते में जरूर शामिल करें। तो आइए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जिनका सेवन सुबह के नाश्ते में भूलकर भी नहीं करना चाहिए

नाश्ते में न करें इन फूड्स का सेवन

1. केला का सेवन करने बचें
सुबह के नाश्ते में केला का सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि खाली पेट केले का सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है। साथ ही इसका सेवन करने से उल्टी और बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़े: पॉपकॉर्न का सेवन करने से सेहत को मिलते हैं ये अद्भुत फायदे, पाचन तंत्र संबंधी समस्याओं को करता है दूर

2. मीठा का सेवन करने से बचें
सुबह के नाश्ते में ज्यादा मीठा का सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। खासकर ये डायबिटीज के मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए आप सुबह के नाश्ते में अधिक मीठे का सेवन करने से बचें।

3. मसाले का सेवन करने से बचें
सुबह के नाश्ते में ज्यादा मसाले का सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि नाश्ते में मसाले और मिर्च का सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है। क्योंकि मसाले का सेवन करने से पेट में गैस, ऐंठन और जलन जैसी समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़े: बैड कोलेस्ट्रॉल के लिए रामबाण है ये 4 फल, हार्ट रहेगा हमेशा स्वस्थ

4. खट्टे फलों का सेवन करने से बचें
सुबह के नाश्ते में खट्टे फलों का सेवन करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। क्योंकि खाली पेट में खट्टे फलों का सेवन करने से शरीर को नुकसान पहुंच सकता है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं। इन्हें आजमाने से पहले किसी विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक से सलाह जरूर लें। 'पत्रिका' इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Cy6Kt8A

No comments

Powered by Blogger.