Header Ads

Home Remedies for Lice: क्या आपके बालों में जूं बना लिए हैं अपना घर, तो ये घरेलू नुस्खे तुरंत दिलाएंगे छुटकारा

Home Remedies for Lice: बालों में जूं होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जूं बालों के बीच रहते हैं और सिर की त्वचा से खून चूसते हैं। जिसके कारण सिर में बहुत तेज खुजली होने लगती है। कभी कभी ये खुजली सहन से बाहर होने लगती है। जूं होने के कई वजह हो सकते है, लेकिन ज्यादातर जूं बालों में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। लम्बे समय से बालों में खुजली होना जूं होने का संकेत होता है। बालों से जूं निकाल पाना आसान नहीं होता होता है। लेकिन आप घरेलू उपाय का इस्तेमाल करके जूं की समस्या से छुटकारा पा सकते है। तो आइए जानते है इन घरेलू उपायों के बारे में

जूं से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

1. जैतून के तेल
जैतून के तेल बालों से जूं भगाने में बहुत ही फायदेमंद होते है। क्योंकि जैतून के तेल की महक से जुओं को सहन नहीं होता है और वो मर जाते है। अगर आप भी जुओं से छुटकारा पाना चाहते है, तो जैतून के तेल को अपने बालों और स्‍कैल्‍प में जरूर लगाएं। इससे आपको जल्द ही फायदा मिलेगी।
यह भी पढ़े: असमय से होने वाले सफेद बालों से छुटकारा दिलाएंगे, ये घरेलू नुस्खे

2. नीम के पत्ते
नीम के पत्ते बालों से जूं भगाने में काफी फायदेमंद साबित होते है। नीम के पत्ते में जुओं को मारने के गुण होते है। इसलिए आप नीम के पत्तो का पेस्ट बनाकर अपने बालों के जड़ों में लगाएं। फिर सूखने के बाद इसे पानी से धो लें और गीले बालों में कंघी करें। ऐसा करने से आपके बालों से जूं निकल जायेंगे।

3. प्याज का रस
प्याज का रस बालों से जूं भगाने में काफी फायदेमंद साबित होते है। क्योंकि प्याज में सल्फर की अत्यधिक मात्रा पाया जाता है, जिससे बालों से जूं साफ हो जाते है। इसलिए आप प्याज का रस निकलकर अपने बालों के जड़ों में लगाएं। फिर सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके बालों से जूं साफ हो जाते है।
यह भी पढ़े: क्या आप दो मुंहे बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

4. नींबू का रस
नींबू का रस बालों से जूं भगाने में मददगार साबित होते है। क्योंकि नींबू का रस अम्लीय होने की वजह से जुएं मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आप नींबू का रस निकलकर अपने बालों के जड़ों में लगाएं। फिर सूखने के बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके बालों से जूं साफ हो जाते है।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/S9k2wqA

No comments

Powered by Blogger.