High Cholesterol Dangerous Signs: पैर में दर्द के साथ दिखने लगें ऐसे बदलाव, तो ये शरीर में भयानक रूप से बढ़ चुके कोलेस्ट्रॉल का संकेत है
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट अटैक, स्ट्रोक, पैरालैसिस अटैक जैसी घातक बीमारियां का जोखिम बढ़ जाता है। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण आसानी से नजर नहीं आते, लेकिन जब नजर आते हैं, इसका मतलब होता है कि बॉडी में ये खतरानक लेवल पर पहुंच चुका है। इसलिए अगर नीचे बताए जा रहे लक्षण आपको नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलकर इलाज शुरू कर दें और ऐसी चीजें खाएं जिससे कोलेस्ट्रॉल तेजी से कम हो सके।
बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल पैरों की आर्टरीज में जमा हो जाता है, और कई तरह के संकेत और परेशानियां शुरू हो जाती हैं। तो चलिए जानें ये संकेत क्या हैं।
सबसे पहले जान लें कोलेस्ट्रॉल है क्या- What is cholesterol
कोलेस्ट्रॉल एक लिपिड है, जिसकी हमारे शरीर को सही ढंग से काम करने के लिए जरूरत होती है। यह एक फैट जैसा पदार्थ लिवर में बनता है और ब्लड आर्टरीज के जरिए शरीर में घूमता है। कोलेस्ट्रॉल को लिपोप्रोटीन नामक एक कण के जरिए शरीर के कोने-कोने तक पहुंचाता है और इसकी सतह पर एक प्रकार का प्रोटीन होता है। जब कोलेस्ट्रॉल हाई फैट और कम प्रोटीन सामग्री वाले लिपोप्रोटीन के साथ मिलता ह्रै तब बैड कोलेस्ट्रॉल यानी एलडीएल बनाता है। यह समस्या आमतौर पर तब पैदा होती है, जब डाइट में ऑयली, जंक फूड या रेड मीट खूब लिया जा रहा हो और एक्सरसाइज न की जा रही हो।
हाई कोलेस्ट्रॉल के पैरों में लक्षण- cholesterol sign in feet
पैरों के नेल्स का रंग और स्किन कलर का बदलना
पैरों में कोलेस्ट्रॉल जमा होने से शरीर पैरों में विशेषकर ब्लड सर्कुलेशन बाधित होता है और ऑक्सीजन की सप्लाई भी बाधित होती है। इससे पैरों के नाखून और स्किन का रंग बदल का पीला पड़ने लगता है। वहीं, पैरों की नसों पर दबाव के कारण उनका रंग नीला या बैगनी नजर आने लगता है। क्योंकि ब्लड ले जाने वाले पोषक तत्वों और ऑक्सीजन के प्रवाह में कमी के कारण सेल्स को सही पोषण नहीं मिल पाता। इससे स्किन टाइन या सूजी नजर आती है और नाखून भी मोटे होने लगते हैं।
पैरों में हमेशा दर्द रहना
पैरों की आर्टरीज ब्लॉक होने के कारण पैरों के निचले हिस्से में पर्याप्त ऑक्सीजन और ब्लड सप्लाई नहीं होती है। इससे पैरों में भारीपन और दर्द बना रहता है। थकान भी खूब महसूस होती है। हाई कोलेस्टॉल से पीडि़त अधिकांश लोगों के पैरों के तलवे में जलन और दर्द की शिकायत रहती है। साथ ही पैर के किसी भी हिस्से जैसे जांघों और पिंडलियों में दर्द होता है। दो कदम चलना भी लोगों के लिए मुश्किल होता है।
पैर में ऐंठन
सोते समय पैर में ऐंठन, कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने का सामान्य लक्षण है। यह निचले अंगों की आर्टरीज को नुकसान पहुंचाने के लिए जिम्मेदार है। यह ऐंठन ज्यादातर एड़ी, तर्जनी और पैर की एडिय़ों में महसूस होती है। खासतौर से रात में सोते समय हालत और भी खराब हो जाती है। पैरों को बिस्तर से टिकाना इससे राहत पाने का एक बेहतर विकल्प है।
तलवों का ठंडा होना
हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल के कारण आपके पैरों के नाखून का रंग ही नहीं बदलता बल्कि पैर के हिस्से के तापमान में भी बदलाव आ सकता है। ऐसे में हो सकता है आपके पैर हरदम ठंडे रहने लगें। यहां तक की गर्मियों में भी अगर आप इन्हें छूएं, तो आपको ये ठंडे ही लगेंगे। ज्यादातर लोगों के अंगूठे को देखकर जमे हुए कोलेस्ट्रॉल का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। जब भी आपको ऐसा लगे, तो इस स्थिति को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
इन में से अगर आपको दो लक्षण भी खुद में नजर आते हैं तो बिना देरी किए आपको अपनी कोलेस्ट्रॉल की जांच करानी चाहिए और डॉक्टर से मिलना चाहिए।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Q1cBCjN
Post a Comment