Header Ads

Signs Of Lung Cancer: लंग कैंसर का संकेत हैं ये 4 लक्षण, चार हफ्ते से ज्यादा रहे दिक्कत तो समझ लें गंभीर है स्थिति

लंग की बीमारी कब कैंसर में तब्दील हो जाती है इसका पता नहीं चलता, लेकिन कुछ संकेत ऐसे हैं जिसे देखकर इसकी गंभीरता को समझा जा सकता है।

कैंसर के लक्षण अक्सर अस्पष्ट और गैर-विशिष्ट (non-specific) होते हैं और यही कारण है कि कई बार कैंसर पहली स्टेज में पकड़ में नहीं आता। लेकिन ऐसा नहीं कि इसके लक्षण शरीर पर नजर नहीं आते, बस इसे सामान्य या हल्का समझने की लोग भूल कर जाते हैं। आज आपको फेफड़ों के कैंसर के चार प्रमुख लक्षण बताने जा रहे हैं, जिसके आधार पर आप समय रहते अपना इलाज करा सकते हैं।

पीएलओएस वन नामक मेडिकल मैग्जीन में छपी रिपोर्ट के अनुसार बहुत सारी शारीरिक संवेदनाएं हैं, जो अक्सर गैर-विशिष्ट होती हैं, आसानी से समझ में नहीं आती हैं, और कई बार शुरू में प्रभावित व्यक्ति द्वारा फेफड़ों के कैंसर के संकेत के रूप में पहचानी नहीं जाती है, लेकिन अगर यहां दिए लक्षण आपको लंबे समय तक बने रहें, तो अपने लंग्स की जांच कराना न भूलें।

लंग कैंसर के लक्षण- Symptoms of Lung Cancer
डेनमार्क, इंग्लैंड और स्वीडन में फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित 61 लोगों की लंबे समय तक नजर आने वाली समस्याओं पर अध्ययन के बाद यह सामने आया है कि ये चार लक्षण लंग कैंसर का संकेत होते हैं।

1. थकान महसूस होते रहना-अगर बिना काम किए भी आप थका महसूस करते हैं, या शरीर में हर वक्त हरारत बनी रहती है तो ये लक्षण सही नही हैं।

2. सांस फूलने की समस्या- बिना मेहतन के भी सांस का फूलना सीधे तौर पर लंग्स की समस्या को बताता है। लंबे समय तक ये समस्या बनी रहे तो ये फेफड़े के कैंसर का संकेत हो सकती है।

3. सीने में भारीपन या दर्द- सीने में भारीपन या दर्द बने रहना, या अचानक से दर्द का उठना भी फेफड़े के कैंसर को बताता है।

4. हल्के कफ के साथ खांसी का आना - खांसी रेस्पिरेटरी सिस्टम के बारे में बहुत सी बातें बताती हैं। जब भी एयरवेज़ में किटाणु या कोई नुकसानदायक तत्व पहुंचता है तो खांसी शरीर की सबसे पहली प्रतिक्रिया होती है। फेफड़ों के कैंसर के मामले में भी बीमारी को पहचानने के लिए खांसी सबसे पहला और जरूरी संकेत है। अगर खांसी हफ्तों या महीनों तक लगातार रहती है तो ये फेफडों में कैंसर का संकेत हो सकता है। फेफड़ों के कैंसर में खांसी के साथ कुछ खास लक्षणों पर भी ध्यान देना जरूरी है। जैसे- बलगम में खून या लाल रंग का बलगम आना।

डॉक्टर को कब दिखाएं- when to see a doctor

अगर आप चार सप्ताह या इससे अधिक खांसी में अलग तरह की आवाज महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। खांसी किसी आम या गंभीर वजह से हो सकती है। इसे बिल्कुल नजरअंदाज ना करें।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/C9HiL17

No comments

Powered by Blogger.