Header Ads

weight gain during pregnancy: प्रेगनेंसी के दौरान वजन ना बढ़ना बन सकता है आपके बच्चे में एलर्जी का कारण

नई दिल्ली। प्रेगनेंसी के दौरान वजन बढ़ना आम बात हैं। यह एक नैचुरल तरीका है जो हर प्रेगनेंट महिला को अपने प्रेग्नेसी के दौरान अनुभव करना ही होता है। वजन बढ़ना प्रेगनेंसी का एक मुख्य हिस्सा है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी विषय के बारे पूरी जानकारी देंगे। गर्भावस्था में वजन वृद्धि की दर हर महिला में अलग हो सकती है और यह कई बातों पर निर्भर करती है। आप हमारे प्रेगनेंसी वेट गेन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर देख सकती हैं कि आपकी वजन वृद्धि सही दर से हो रही है या नहीं। यह अमेरिकी सलाह पर आधारित है और आपके कद और गर्भावस्था से पहले के वजन के आधार पर व्यक्तिगत मार्गदर्शन करता है।


गर्भावस्था के दौरान नियमित तौर पर आपके बढ़े हुए पेट का माप लेती रहेंगी, ताकि पता चल सके कि शिशु का विकास कैसे चल रहा है


वजन का न बढ़ना है किस और संकेत
अगर आपक वजन ना बढ़े तो ये आपके हेल्थ के लिए ठीक नहीं हो सकता है। ये आपके बच्चे के हेल्थ पर असर डाल सकता है। ऐसे में डाक्टर से आपको जरुर संपर्क करना चहिए हो सकता है की आपके बच्चे का संपूर्ण विकास न हो रहा हो।

कितना वजन बढ़ना होगा आपके लिए लाभकारी।
वजन कम होना यानी अंडरवेट और गर्भावस्‍था का मेल सही नहीं है। कंसीव करने से पहले महिला का कम से कम 45 कि.ग्रा वजन होना सही है। इससे कम वजन को प्रेग्‍नेंसी के लिए अंडरवेट कहा जाता है। जिन महिलाओं का 45 कि.ग्रा से कम वजन है उन्‍हें गर्भवती होने से पहले 12 सा 18 कि.ग्रा वजन बढ़ा लेना चाहिए।

यह भी पढ़े-Best Weight Loss Diet : 2022 में वजन कम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण डाइट

आप किन कारणों से हो सकते हैं अंडरवेट

पोषक तत्‍वों जैसे कि आयरन और फोलेट की कमी होती है जिससे मिसकैरेज का खतरा बढ़ जाता है।


प्रेग्‍नेंसी के दौरान अंंडरवेट हैं तो आपके सिजेरियन ऑपरेशन करवाने की ज्‍यादा संभावना है।

अंंडरवेट होना आपके सिजेरियन ऑपरेशन करवाने की ज्‍यादा संभावना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mNy9Eq

No comments

Powered by Blogger.