Header Ads

जानिए 5 से 10 साल के बच्चों में हो वाली व्यवहार समस्या कारण और इनसे बचाव के टिप्स

नई दिल्ली : 5 साल की उम्र के बाद बच्चों के व्यवहार में बदलाव आने शुरू होते हैं। कई बार बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्याएं किसी डिसऑर्डर या मानसिक समस्या की वजह से भी हो जाती हैं। आइये विस्तार से जानते हैं 5 से 10 साल के बच्चों में होने वाली व्यवहार से जुड़ी समस्याएं और उनसे बचाव के टिप्स।

5 से 10 साल के बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्याएं

5 से 10 साल की उम्र के बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्याएं ज्यादातर शरीर की अन्तर्निहित स्थितियों की वजह से भी हो सकती हैं। कुछ बच्चों में ये समस्याएं गलत संगत या उनकी मानसिक स्थिति की वजह से हो सकती हैं। आइये जानते हैं बच्चों में व्यवहार से जुड़ी समस्याएं और उनसे बचाव के बारे में।

1. किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित न करना
5 से 10 साल की उम्र के बच्चों में ध्यान न केंद्रित करने की समस्या आम होती है। लेकिन जब आपका बच्चा किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं करता है तो इसके लिए आप बहुत सी कोशिशें करते हैं। लाख कोशिशों के बाद भी जब आपका बच्चा किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित या अटेंशन पे नहीं करता है तो इसे AHD का संकेत भी माना जाता है।

2. किसी की बात न मानना या अवज्ञा करना
जब बच्चे बड़े हो रहे होते हैं तो उनमें जिद्दीपन और किसी की भी बात न मानने जैसी समस्याएं विकसित हो सकती हैं। बच्चों में इस आदत के विकसित होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन जब आपके बच्चे में यह समस्या लगातार बनी रहती है तो इसके पीछे कई कारण जिम्मेदार माने जाते हैं। बच्चों का किसी की बात न सुनना या हर बात की अवज्ञा करना अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर एडीएचडी अपोजिट डिफेंट डिसऑर्डर ओडीडी और आचरण विकार सीडी आदि समस्याओं के कारण हो सकता है।

3. दूसरों को दोष देने की समस्या
बच्चों की दूसरों को दोष देने की आदत उनकी संगत की वजह से विकसित हो सकती है। लेकिन जब बच्चा हर बात पर दूसरों को दोष देने की कोशिश करता है या अपनी गलतियों से बचने की कोशिश करता है तो ऐसे में आपको इससे उबरने के लिए विशेष तरीके को अपनाने की जरूरत है। यह आदत लगभग हर बच्चे में बचपन के दौरान होती है और इसके लिए माता-पिता को बच्चों के साथ नरमी से पेश आना चाहिए। बच्चों को अपनी गलती मान लेने के बारे में सिखाने से यह समस्या दूर हो सकती है।

4. बच्चों का दूसरों पर आक्रमण करना
बच्चे अक्सर बड़े होने पर खेलकूद के दौरान एक दूसरे से लड़ाई या बहस कर लेते हैं। लेकिन जब बच्चा हर किसी बात पर दूसरे के ऊपर शारीरिक आक्रमण करने लगे तो इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। कई बार बच्चों में यह समस्या आचरण विकार सीडी का संकेत हो सकती है। कंडक्ट डिसऑर्डर या आचरण विकार से ग्रसित बच्चों में यह समस्या बार-बार हो सकती है।

5. हर बात में नकारात्मकता दिखाना
बच्चों का हर बात पर नकारात्मक रुख अपनाना भी एक तरह की व्यवहार से जुड़ी समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में पेरेंट्स को बच्चों में सकारात्मकता लाने के लिए उनके खानपान खेलकूद और व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lql03r

No comments

Powered by Blogger.