Header Ads

Tulsi Tea Benefits: आइए जानते हैं रोजाना तुलसी की चाय पीने के स्वास्थ्य लाभ के बारे में

नई दिल्ली। Tulsi Tea Benefits: तुलसी की चाय से सेहत को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है। तुलसी के अंदर एंटीवायरस, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल, एंटी इन्फ्लेमेटरी, विटामिन ए, विटामिन सी, फास्फोरस, कैल्शियम आदि महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं। तुलसी, सैंकड़ों सालों से आयुर्वेदिक दवाइयों का भी अहम हिस्सा रही है। तुलसी का इस्तेमाल उसके ताजे पत्ते, सूखे हुए पत्ते या पाउडर किसी भी रूप में करना फायदेमंद होता है। तुलसी के पत्तों की चाय आपके शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में भी मदद करती है। इसे एक सर्वोत्तम जड़ी बूटी के रूप में भी देखा जा सकता है। इसकी चाय कई तरह से सेहत के लिए रामबाण साबित होती है और विभिन्न बीमारियों से बचाव करती है। आइए जानते हैं तुलसी के पत्तों की चाय पीने के फायदे के बारे में।

तुलसी के पत्तों की चाय बनाने की विधि :

तुलसी के पत्तों की चाय बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में 1 कप पानी डालें। फिर उसमें 3-4 तुलसी की पत्ती डाल दें। इसके बाद इसे गैस पर रख दें और पानी को उबाल लें। वहीं इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस डाल दें और फिर इसके बाद इसे आप पी सकते हैं। इस तरह से आप तुलसी की पत्तियों की चाय बना सकते है।

चाय पीने के फायदे

ब्लड शुगर लेवल को करे कंट्रोल :

नियमित रूप से रोजाना अगर तुलसी की चाय का सेवन किया जाए तो इससे आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। लेकिन अगर आप डायबीटीज के मरीज हैं तो तुलसी की चाय में शहद का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा तुलसी की चाय पीने से शरीर में कार्बोहाइड्रेट और फैट का मेटाबॉलिज्म सही रहता है जिससे खून में मौजूद शुगर आपको एनर्जी देने का काम करता है।

यह भी पढ़े: जानिए सर्दियों में गुड़ वाली चिक्की खाने के फायदे जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है

स्किन के लिए फायदेमंद :

तुलसी की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा पाई जाती है जो हमारी स्किन को निखारने का काम करता है। साथ ही एंटी एजिंग को भी कम करता है। इसलिए रोज आप चाय में तुलसी की पत्तियां डालकर उसका सेवन कर सकते हैं। ये आपकी स्किन के लिए काफी अच्छा हो सकता है।

तनाव में असरदार :

आजकल रोजमर्रा की जिन्दगी में तनाव होना आम बात है। कभी घर के लोगों के कारण तो कभी काम के कारण तो कभी फ्यूचर को लेकर स्ट्रेस होता रहता है। ऐसे में तुलसी की चाय बहुत असरदार होती है और आपको टेंशन से तुरन्त आराम देती है।

वजन नियंत्रित करे :

तुलसी की चाय गैस्ट्रिक जूस के स्राव को बढ़ाकर पाचन सहायता के रूप में कार्य कर सकती है जो पाचन तंत्र के सुचारू कामकाज में सहायता करता है। मजबूत एंटी-अल्सरोजेनिक गुण पेप्सिन स्राव और लिपिड पेरोक्सीडेशन को रोकते हैं और गैस्ट्रिक म्यूसिन और श्लेष्म कोशिकाओं के उत्पादन में वृद्धि करते हैं जो एसिड और रोगजनक हमले के खिलाफ जठरांत्र संबंधी मार्ग की रक्षा करते हैं। प्रतिदिन तुलसी की चाय पीने से कार्ब्स और प्रोटीन का त्वरित अवशोषण होता है, वसा धीरे-धीरे टूटती है जिससे भूख नियंत्रित होती है और आप तृप्त रहते हैं और अतिरिक्त वसा शरीर से बाहर निकलता है।

यह भी पढ़े: जानिए डायबिटीज के रोगियों के लिए मेथी का लड्डू बहुत ही फायदेमंद होता है

सांस संबंधी समस्याएं हो दूर :

तुलसी की चाय के सेवन से सांस संबंधित कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। तुलसी के सेवन से कफ को बाहर निकालने में मदद मिलती है। ये बलगम को पतला कर सकता है। साथ ही खांसी को भी दूर करने में उपयोगी है। तुलसी के अर्क से अस्थमा के रोगियों में फेफड़ों के कार्य क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और सांस लेने की क्रिया को बेहतर बनाया जा सकता है। रिसर्च पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30N0VND

No comments

Powered by Blogger.