Header Ads

Symptoms of thyroid: थायराइड के लक्षण एवं घरेलू उपचार

नई दिल्ली। ज्यादातर थायराइड की समस्या तब उत्पन्न होती है जब आपके खाने पीने का समय बिल्कुल भी निश्चित किया हुआ ना हो। साथ ही आप अपने सेहत पर बिल्कुल ध्यान ना दे रहे हो। फिजिकल एक्टिविटीज भी कम हो रही हो। और आप किसी तनाव की वजह से खुश भी नहीं रह पा रहे हो।
जब भी थायराइड के हारमोंस बॉडी में ज्यादा ग्रो करते हैं। तो वह आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ा देते हैं। और हर चीज आपके शरीर में तीव्र गति से होने लग जाती है ।आपको समय-समय पर घबराहट जल्दबाजी और बेचैनी जैसा महसूस होने लगता है

asian-beautiful-woman-sore-throat-thyroid-gland-proble.jpg

1.घबराहट
2.चिड़चिड़ापन
3.अधिक पसीना आना।
4.हाथों का काँपना।
5.बालों का पतला होना एवं झड़ना।
6.अनिद्रा (नींद ना आने की परेशानी)
7.मांसपेशियों में कमजोरी एवं दर्द रहना।
8.दिल की धड़कन का बढ़ना।
9.बहुत भूख लगने के बाद भी वजन घटता है।
10 .जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में अकड़न होना।
11.बालों का अधिक झड़ना।
12.कब्ज
13.आँखों में सूजन।
14.बार-बार भूलना।
15.कन्फ्यूज रहना, सोचने-समझने में असमर्थ होना।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3myP7qv

No comments

Powered by Blogger.