Header Ads

Home and natural remedies : ठंड में आजमाएं गुलाब की पंखुड़ियों के फायदे

नई दिल्ली। गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल ठंड के मौसम में आपकी त्वचा और होठों के लिए रामबाण साबित हो सकता है। यह आपके त्वचा और होठों की सुंदरता को दुगुनी कर सकता है । आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस प्रकार से गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग करके आप अपने लिप्स और त्वचा की सुंदरता को और बढ़ा सकते हैं।

लिप बाम में करे मिक्स
आप गुलाब की पंखुड़ियों का रस अपने लिप बाम में मिक्स कर सकते हैं । और ताजे गुलाब मिक्स लिप बाम का प्रयोग कर अपने होठों को भी सॉफ्ट और आकर्षक बना सकते हैं।

गुलाब का जूस

ठंड के मौसम में गुलाब की पंखुड़ियों का जूस यदि आप चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगाएंगे । तो आपकी स्किन गुलाबी और खिली खिली रहेगी । आपके चेहरे को गुलाब के नाचूरल ऑयल का पोषण मिलेगा।

करे गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग

गर्म पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर नहाने से आप दिनभर प्रेस प्रेस फिल करेंगे। ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग गर्म पानी से नहाते हैं ।ऐसे में आप अपने गर्म पानी में दो गुलाब की पंखुड़ियां डालकर पूरे दिन खुशबू और फ्रेश महसूस कर सकते हैं।

https://www.patrika.com/women-health/benefits-pumpkin-seed-in-pcos-7175389/



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/32aBt59

No comments

Powered by Blogger.