Header Ads

Health tips : जानें क्या है वीरभद्रासन के फायदे

नई दिल्ली। ऐसे तो आपने कई सारे आसन के बारे में सुना होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको वीरभद्रासन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे की ये आसन आपको सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है। और इसको करने का सही तरीका क्या है।
बॉलीवुड की कुछ एक्‍ट्रेसेस खुद को फिट रखने के लिए रेगुलर इस योगासन को करती हैं।

यह भी पढ़े- अगर आपको भी हो रहा है असमय पीरियड्स तो ये हैं उपाय

आसन को करने का तरीका

इसे करने के लिए सबसे पहले सीधी खड़ी हो जाएं। फिर अपने पैरों को 3 फुट तक फैला लें। अब दोनों हाथों को कंधों की सीध में ऊपर की ओर उठा लें।
इसके बाद दाएं पैर के पंजे को 90 डिग्री में घुमाना होगा। जैसे ही आप पंजा मोड़ेंगी वैसे ही कमर को उसी दिशा में मोड़ना होगा। फिर दाएं पैर के घुटनों को थोड़ा सा मोड़ें। घुटने की सीध में कमर को लेकर आएं। घुटना जितना मोड़ सकती हैं उतना ही मोड़ें। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको दाएं पैर को मोड़ना है, बायां पैर एकदम सीधा ही होना चाहिए।
आपको गर्दन को हाथों की दिशा में ऊपर की ओर ही रखना है।

virabhadrashn_benifits.jpg

फ़ायदे
इस योगासन को करते समय आपको शरीर में बैलेंस बनाकर रखना होता है। इसलिए यह आपकी सहनशीलता को बढ़ाता है। हाथ, पैर और कमर की मसल्‍स में मजबूती आती है। कंधों की जकड़न को दूर करने में यह योगासन बहुत अच्‍छा होता है। इसे करने से पेट के आस-पास की चर्बी दूर होती है। इसे रोजाना करने से चेहरे पर ग्‍लो आता है।

1.यह आसन आपके फेफड़ों, कंधे और गर्दन, पेट, ग्राय्न में खिचाव लाता है।
कंधों, बाज़ुओं और पीठ की मांसपेशियों को मज़बूत करता है।

2. जांघों, पिंदलियो और टखनों को मज़बूत करता है और उनमें खिचाव लाता है।


3. वीरभाद्रासन साइटिका से राहत दिलाता है।

यह भी पढ़े- जाने कौन कौन से हैं डीटॉक्स जूस

इस आसन की शुरुवात

यह आसन शरीर को मजबूती प्रदान करता है तथा है यह माना जाता है एक प्रकार का योग मुद्रा है जो आपको वीर योद्धा बनने के लिए प्रेरित करता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3r00nij

No comments

Powered by Blogger.