Header Ads

Health tips : इस ठंड अपनाए ये कुछ खास योगा और रखें खुद को बिल्कुल फिट

नई दिल्ली। आप सर्दियों में फिट रखने के लिए कुछ योगासन को अपने फिटनेस रूटीन में जरूर शामिल करें।योग का नियमित अभ्यास आपको इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत करने में मदद करता है। साथ ही बैक्टीरिया या वायरस को खुद से दूर रखने के लिए सूर्य नमस्कार के साथ योग सेक्‍शन शुरू करें। सूर्य नमस्कार के तीन राउंड भी आपको बेहतर महसूस करने में मदद करेंगे। जानें सर्दियों में कौन सा योगा है खास।

woman-winter-yoga.jpg

प्लैंक पोज

यह मुद्रा एक आर्म बैलेंस पोज है जो बाहों को मजबूत करती है, पेट की मसल्‍स और रीढ़ को टोन करती है। कई मिनट तक प्लैंक का अभ्यास करने से नर्वस सिस्टम को टोन करते हुए सहनशक्ति बढ़ती है। सूर्य नमस्कार के भाग के रूप में, अष्टांग और विन्‍यास प्रवाह योग कक्षाओं में इसका कई बार अभ्यास किया जाता है। यदि आपको कार्पल टनल सिंड्रोम है तो मुद्रा को पूरी तरह से करने से बचें बल्कि फर्श पर घुटनों के बल झुककर अभ्यास करें।


त्रिकोणाशन
यह मुद्रा फ्लैट पैर को रोकने में मदद करती है, पैर की मसल्‍स को टोन करती है, पिंडलियों और हिप्‍स की मसल्‍स को मजबूत करती है, पैरों और हिप्‍स में कठोरता को दूर करती है, पीठ की वक्रता को ठीक करती है, कमर की मसल्‍स को मजबूत करती है और रीढ़ को लचीला बनाती है।


अधोमुख श्वानासन


इस मुद्रा का अभ्यास अक्सर सूर्य नमस्कार में किया जाता है। यह एक बहुत ही गतिशील मुद्रा है और यदि आप एक मिनट के लिए खुद को इस मुद्रा में होल्‍ड करती हैं तो यह बहुत वर्मिंग होती है।

ये भी पढ़े-https://www.patrika.com/beauty-news/winter-makeup-remover-7180297/



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DE3Vdr

No comments

Powered by Blogger.