Header Ads

वेट लॉस से लेकर डायबिटीज तक को कंट्रोल करने में फायदेमंद है खिचड़ी का सेवन, आज ही करें डाइट में शामिल

नई दिल्ली। खिचड़ी का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। यदि आप इसे रोजाना अपनी डाइट में शामिल करते हैं तो इससे अनेकों बीमारियां दूर होती जाती हैं। ये स्वाद में जितनी अच्छी होती है उतनी ही सेहत के लिए भी फायदेमंद। खिचड़ी आसानी से डाइजेस्ट भी हो जाती है। इसके फायदे की बात करें तो खिचड़ी अनेकों सारे महत्वपूर्ण तत्वों जैसे कि कार्बोहायड्रेट, एंटी ऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, विटामिन्स से भरपूर होती है। वहीं यदि आप ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं तो आप खिचड़ी को दही के साथ भी रोजाना की डाइट में शामिल कर सकते हैं।
इसलिए आज हम आपको बताएंगें की खिचड़ी के सेवन से कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।

वेट लॉस से लेकर डायबिटीज तक को कंट्रोल करने में फायदेमंद है खिचड़ी का सेवन, आज ही करें डाइट में शामिल

डायबिटीज की बीमारी को कंट्रोल करके रखने में मददगार होती है खिचड़ी-
खिचड़ी सेहत के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। खिचड़ी के रोजाना सेवन से अनेकों बीमारियां दूर होती होती जाती हैं। वहीं डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी को कंट्रोल में रखने में भी मददगार साबित होता है। खिचड़ी में कोई भी ऐसा तत्व नहीं होता है जो शरीर को नुकसान पहुंचाए। वहीं ये दाल और चावल से बनी है, जिसे हींग से तड़का लगाया जाता है। इसलिए ये आसानी से डाइजेस्ट हो जाती है और अनेकों डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए भी अच्छी मानी जताई है। डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी को कंट्रोल करने के लिए अक्सर डाइट की स्पेशल केयर करने की जरूरत होती है। इसलिए आप खिचड़ी को अपनी रोजना की डाइट में शामिल कर सकते हैं।

वेट लॉस में मददगार होती है
खिचड़ी से होने वाले फायदों कि बता करें तो इसमें कैलोरी की बहुत ही ज्यादा कम मात्रा पाई जाती है। कैलोरी की कम मात्रा होने के कारण ये आसानी से पच जाती है। वहीं इसमें वसा भी ज्यादा मात्रा में नहीं पाया जाता है। ये दोनों चीजें ऐसी होती हैं जो की वेट लॉस में बहुत ही ज्यादा सहायक होती हैं। यदि आप सुबह के समय इसका सेवन करते हैं तो लम्बे समय तक आपको भूख का अहसास भी नहीं होता है। और ये बहुत ही ज्यादा आसानी से शरीर में से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी सहायक होती है। इसलिए आप खिचड़ी को अपनी रोजाना की डाइट में शामिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पेट की गैस से तुरंत आराम दिलाएंगे ये घरेलू नुश्खे

पाचन के लिए होती है बेहतर
यदि आपकी पाचन शक्ति कमजोर है तो ऐसे में खिचड़ी का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक हो सकता है। ये बहुत ही ज्यादा हलकी होती है इसलिए इसे पचाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। ये पाचन क्रिया को वहीं मजबूत बना के रखने में भी मददगार साबित होती है। पाचन क्षमता कमजोर है या आपको अधिकतर पेट में गैस या अपच की समस्या बनी रहती है तो ऐसे में खिचड़ी का सेवन आपको फायदा पहुंचाने में लाभदायक साबित हो सकता है। यदि शरीर में ऊर्जा की कमी रहती है तो भी आप इसको अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

दस्त की समस्या को करती है दूर
यदि आप अक्सर दस्त की समस्या से परेशान रहते हैं और अपने पेट को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो खिचड़ी का सेवन बहुत ही ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है। आप खिचड़ी को मूंग की दाल या अरहर की दाल के साथ बना सकते हैं। अधिकतर आपने देखा होगा की जिन व्यक्तियों को पेट की समस्या रहती है उनको खिचड़ी का सेवन करने को बोला जाता है। क्योंकि ये पेट से जुड़ी अनेकों समस्या को दूर करके रखने में सहायक साबित होती है। जैसे कि पेट में जलन, दर्द, गैस की समस्या, अपच आदि। इसलिए यदि आप भी दस्त के जैसे बीमारी से परेशान हैं तो खिचड़ी का सेवन लाभदायक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: दालचीनी के सेवन से शरीर को होते हैं अनेकों फायदे



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3DF2LhV

No comments

Powered by Blogger.