स्वस्थ और फिट रहना चाहते हैं तो डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें
नई दिल्ली। यदि आप हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको फिट और स्वस्थ रहना जरूरी होता है। वहीं हमारे किचन में कई सारे ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनके सेवन से हम स्वस्थ और फिट रह सकते हैं। यदि इनको आप अपने रोज की डाइट में शामिल करते हैं तो कई बीमारियां शरीर से दूर होती जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगें जिनमें फाइबर, कैल्शियम, मिनरल्स, विटामिन्स आदि चीज़ें भरपूर मात्रा में मिल जाएंगी। वहीं इनके सेवन से कई बीमारियां भी दूर होती जाएंगीं।
तो चलिए जानते हैं इन फूड्स के बारे में जिनके सेवन से शरीर को अनेकों लाभ मिलेंगें।
- हरी सब्जियां
हरी सब्जी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होती है। हरी सब्जी के सेवन से सेहत से अनेकों बीमारियां दूर होती जाती हैं। वहीं यदि आपके शरीर में आयरन की कमी है तो भी आप हरी सब्जी को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, कैल्शियम, फ़ास्फ़रोस, मिनरल्स, एंटी ऑक्सीडेंट्स, आयरन आदि चीजें भरपूर मात्रा में पाई जाती हैं। हरी सब्जियां शरीर को अनेकों बीमारियों से दूर रखने में काफी ज्यादा मददगार साबित होते हैं। आप इनको अपने रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं।
- फ्रूट्स
फ्रूट्स को तो आप रोज खाते ही होंगें। फ्रूट्स के सेवन से शरीर में ढेरों बीमारियां दूर होती जाती हैं। यदि आप रोजाना कि डाइट में फ्रूट्स को शामिल करते हैं तो इससे शरीर को कई सारे लाभ मिलते हैं। फ्रूट्स के सेवन से कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज जैसी बीमारी का खतरा दो गुना तक कम हो सकता है। वहीं आप यदि अपनी इम्युनिटी को मजबूत बना के रखना चाहते हैं तो फ्रूट्स का सेवन बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। फ्रूट्स में आप अमरुद, आम, सेब, केला, ग्रपेस आदि चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। ताकि आप स्वस्थ रहें।
यह भी पढ़ें: खाली पेट न करें इन फलों का सेवन सेहत को सकता है अनेकों नुकसान
- डार्क चॉकलेट
चॉकलेट तो आप सभी लोग खाना पसंद करते ही होंगें पर क्या आपको पता है की डार्क चॉकलेट सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है। वहीं डार्क चॉकलेट के सेवन से शरीर में अनेकों बीमारियां दूर होती जाती हैं। वहीं डार्क चॉकलेट के सेवन से कई बीमारियां दूर होती जाती हैं। आप यदि डार्क चॉकलेट का सेवन करते हैं तो इससे ढेरों बीमारियां दूर होती जाती है। पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द से भी ये आराम दिलाने में सहायता करता है। इस बात का भी खासतौर पर ध्यान रखें कि इसे लिमटेड मात्रा में ही खाएं।
- बादाम
बादाम का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। यदि आप बादाम का सेवन रोज करते हैं तो इससे कई सारी बीमारियां दूर होती जाती हैं। बादाम में अनेकों प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके सेवन से कई सारी बीमारियां दूर होती जाती हैं। बादाम में अनेकों विटामिन्स, मिनरल्स, फाइबर, जिंक, कैल्शियम आदि चीजें भरपूर मात्रा में पाई जाती हैं। इसके सेवन से शरीर की अनेकों बीमारियां दूर होती जाती हैं। आप बादाम को भिगो करके भी इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं। वहीं ये इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में भी मददगार साबित होता है।
यह भी पढ़ें: रोजाना करें बादाम का सेवन, वेट कम के अलावा दिमाग भी रहेगा तेज
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qL4Gh9
Post a Comment