Header Ads

Benefits of Using Face Roller: आइए जानते हैं फेस रोलर यूज करने के फायदे, जिससे आप पाए चेहरे पर फेशियल जैसा निखार

नई दिल्ली। Benefits of Using Face Roller: बहुत कम ही लोग इस साधारण से दिखने वाला फेस रोलर की खूबियों से वाकिफ हैं। इन दिनों फेस रोलर काफी ट्रेंड कर रहा है। फेस रोलर एक ऐसा ब्यूटी टूल है, जो फेशियल ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपकी त्वचा में निखार आता है और कोलेजन बढ़ता है। फेस रोलर विषाक्त पदार्थों से छुटकारा दिलाने, मांसपेशियों में तनाव कम करने, पफनेस कम करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आपको शायद पता न हो लेकिन फेस रोलर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई बेहतरीन लाभ प्राप्त होते हैं। इसके नियमित फेस मसाज से दाग-धब्बे गायब हो जाते हैं और उम्र का असर दिखाने वाली झुर्रियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। इसलिए हर किसी को इसे अपने ब्यूटी केयर रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।

फेस रोलर उपयोग करने के फायदे

  • फेस रोलर से अपने चेहरे की मसाज करने से आपको त्वचा से जुड़े कई लाभ मिलते है। ये तनाव कम कर चेहरे में रक्त परिसंचरण में सुधार करता है जिससे आपकी त्वचा दमक उठती है।
  • फेस रोलर स्किन पर उत्पन्न विषाक्त पदार्थों के साथ-साथ चेहरे से सूजन को भी हटाता है।
  • फेस रोलर आपके चेहरे पर पड़ी फाइ लाइंस को भी हटाने में कारगर है, इसकी मदद से स्किन जवां और खिली-खिली नजर आने लगती है।
  • फेस रोलर आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल को बाहर निकालने में भी मदद करता है। वहीं, कानों के नीचे इस टूल से मसाज करने से आपके लिम्फ नोड्स भी स्वस्थ रहते हैं।
  • जो महिलाएं लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करती हैं या फिर रात को पर्याप्त नींद नहीं लेतीं, उन्हें अक्सर पफी आईज की समस्या होती है। ऐसे में आप फेस रोलर की मदद ले सकती है। इसके लिए आप आई क्रीम लगाने के बाद फेस रोलर की मदद से मसाज करें। इससे आपको अतिरिक्त लाभ होगा।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3BGFMRI

No comments

Powered by Blogger.