Header Ads

जलन और इचिंग से बचाव के लिए क्लीन शेव करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

नई दिल्ली शेव करते समय आप कुछ न कुछ गलतियां कर बैठते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप शेविंग ध्यान से करें और उन गलतियों को करने से बचें। शेविंग सही तरीके से करने पर स्किन ग्लोइंग बनती है और खूबसूरत नजर आती है। जानें शेविंग करते समय आपको इन 4 बातों का ध्यान रखना चाहिए इससे शेविंग सही तरीके से होगी आपके चेहरे की रौनक भी बढ़ेगी। सही तरीके से शेविंग करने से आपको त्वचा पर जलन और खुजली की समस्या भी नहीं होगी। पाएंगे।

1. त्वचा को हाइड्रेट करें
कई लोग शेविंग करने के लिए सीधे शेविंग क्रीम लगा देते हैं। ऐसा करना गलत होता है, इससे त्वचा पर जलन या इरिटेशन हो सकती है। इसलिए आपको शेविंग क्रीम लगाने से पहले स्किन को हाइड्रेट करना जरूरी होता है। ऐसा करने से स्किन पर लगने वाले कट या इरिटेशन बहुत कम हो जाती है। स्किन को हाइड्रेट करने से बाल नरम हो जाते हैं जिससे शेव करने में आसानी मिलती है।

2. रेजर को धीरे चलाएं
शेविंग करने के लिए सबसे पहले स्किन को हाइड्रेट करना होता है। इसके बाद आप शेविंग क्रीम अप्लाई कर सकते हैं। शेविंग क्रीम लगाकर आप रेजर की मदद से शेव करें। रेजर का इस्तेमाल धीरे-धीरे करें, तेजी से करने से बचें।

3. टोनिंग भी है जरूरी
पुरूष अकसर शेविंग करने के बाद किसी भी तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करते हैं। जबकि यह बहुत जरूरी होता है। पुरूष शेव करने के बाद टोनर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है।

4. मॉयश्चराइज का इस्तेमाल करें
अकसर लोग शेविंग क्रीम लगाते हैं और पानी से साफ कर लेते हैं। लेकिन शेविंग करने और त्वचा को पानी से धोने के बाद त्वचा को मॉयश्चराइज करना भी बहुत जरूरी होता है। मॉयश्चराइज स्किन को नमी देता है इससे स्किन स्मूद हो जाती है। स्किन को नमी देने के लिए आप चाहें तो फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिटकरी में एंटीसेप्टिक और हीलिंग तत्व होता है जिससे त्वचा रिफ्रेश और ठंड मिलती है।

अगर आपकी स्किन पर इरिटेशन जलन या खुजली होती है तो आपको शेविंग करने से पहले ऊपर बताए गए टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/30naOB8

No comments

Powered by Blogger.