Header Ads

Home Remedies for Piles: बवासीर से राहत पाने के लिए आजमाएं घरेलू उपचार

नई दिल्ली। Home Remedies for Piles: बवासीर कब्ज, कम फाइबर आहार, भारी भारोत्तोलन, मोटापे, खाद्य एलर्जी, शारीरिक गतिविधि की कमी, गर्भावस्था, और लंबे समय तक बैठे या खड़े रहने, जैसे कई कारणों से होता है। इसकी सबसे प्रमुख वजह खान पान का अनियमित होना है। सही समय पर पाइल्स का इलाज कराना बेहद ज़रूरी होता है। समय पर बवासीर का उपचार नहीं कराया गया तो तकलीफ काफी बढ़ जाती है। अगर इस बीमारी की बस शुरुआत ही हुई तो कुछ घरेलू उपायों से इसे ठीक किया जा सकता है।

बवासीर से राहत पाने के लिए घरेलू उपचार

  • बवासीर की समस्या से परेशान लोगों के लिए जैतून का तेल भी बहुत उपयोगी है। जैतून का तेल सूजन कम कर सकता है। बवासीर में सूजन वाले स्थान पर जैतून का तेल लगाए। इससे सूजन कम होगी।
  • इस बीमारी में आइस पैक भी आपको आराम पहुंचा सकता है। इसके लिए आपको प्रभावित जगह पर आइस पैक से सिकाई करनी होगी। इसके लिए रोजाना 5 से 10 मिनट सिकाई जरूर करें।
  • आंतरिक या बाहरी बवासीर से पीड़ित होने पर, अपने पानी का सेवन बढ़ाएं। प्रति दिन आठ से 10 गिलास पानी पीने की कोशिश करें। पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन आपकी आंतरिक प्रणाली को शुद्ध करने और आपके पूरे शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • सेब का सिरका अपने कषाय गुणों के कारण रक्तवाहिनियों को सिकोड़ने में मदद करता है। खूनी बवासीर में एक गिलास पानी में सेब के सिरके का एक चम्मच डालकर दिन में दो बार पिएं। बादी बवासीर में सेब के सिरके में रुई भिगाकर गुदा में रखें। इससे जलन और खुजली से राहत मिलेगी।
  • रात को सोते समय सौ ग्राम किशमिश को पानी में भिगो दें। सुबह उठकर पानी में ही इसे मसल डालें और रोज इस पानी का सेवन करें। बवासीर रोग में यह बेहद फायदेमंद नुस्खा है।
  • थोड़ा सा एलोवेरा जेल में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। रात में नियमित रूप से सोने के समय आपको अपनी गुदा पर बवासीर वाली जगह पर इस लेप को लगाना है। दो हफ्तों तक लगातार ऐसा करें। इससे आपको बवासीर से जल्द ही राहत मिलेगी।
  • जीरे भी बवासीर में राहत देगा। जीरे को पानी के साथ मिलाकर पीस लें। अब इसी पेस्ट को मस्सों वाली जगह पर लगाए। इससे आपको दर्द में राहत मिलेगी।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jmScrv

No comments

Powered by Blogger.