Header Ads

Home Remedies for Dark Lips: काले होठों को गुलाबी बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

नई दिल्ली। Home Remedies for Dark Lips: होंठ हमारे शरीर के सबसे कोमल हिस्सा होते हैं। सुंदरता को निखारने में भी होंठ काफी मदद करते हैं। चेहरा खूबसूरत हो लेकिन होंठ काले हों, तो खूबसूरती बदसूरती में बदल जाती है। अक्सर शरीर में पानी की कमी, अनहेल्दी ईटिंग हैबिट से होंठ फट जाते हैं, उस पर पपड़ी जम जाती है या काले हो जाते हैं।काले और पिग्मेंटेड होठों की समस्या आजकल बढ़ती जा रही है।

कई बार सूरज की रोशनी के सीधे संपर्क में होने की वजह से, किसी तरह की एलर्जी होने से, सस्ती क्वालिटी के कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से, तंबाकू खाने से, बहुत अधिक सिगरेट पीने से या फिर कैफीन की बहुत ज्यादा मात्रा का सेवन करने से होंठ काले हो जाते हैं। महिलाएं अपने काले होंठों को छुपाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल कर लेती है, लेकिन जेंट्स को काले होंठों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है। होंठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये नेचुरल उपाय।

काले होठों के घरेलू नुस्खे

  1. होंठ काले पड़ रहे हैं तो होंठों पर हफ्ते में दो से तीन बार चुकंदर से मालिश करें। चुकंदर से मालिश करने के लिए आप एक स्लाइस चुकंदर का लें और इससे हल्के हाथों से 5 मिनट तक होंठों की मसाज करें, आपके काले होंठ गुलाबी हो जाएगे।
  2. एक चम्मच चीनी में 1 नींबू का रस मिला दें और इसे होठों पर 3-4 मिनट के लिए स्क्रब करें। इसके बाद इसे पानी से धो लें। इस तरीके को बेहतर परिणामों के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार करें। स्क्रब करने से आपके लिप्स की डेड स्किन उतरती है और डार्क स्पॉट्स कम होते हैं। यह नए सेल्स को भी बनाता है।
  3. गुलाब जल हाइपर पिंगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है। कॉटन की मदद से अपने होंठों पर गुलाब जल लगाएं और कुछ समय बाद साफ पानी से धो लें।
  4. होंठों के कालेपन से छुटकारा पाकर इसे खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो दिन में लिप एक्सरसाइज करें। इसके लिए खूब हंसें। होंठों में कंपन करते हुए दिन में पांच से छह बार अवश्य मुस्कराएं।
  5. जैतून का तेल होंठो के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस लगाने के लिए आप इसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं और फिर होंठो की त्वचा पर लगा लें। ऐसा एक दिन छोड़कर एक दिन जरूर करें। इस मिश्रण को सोते वक्त होंठो पर लगाएं और कुछ देर बाद कपड़े से साफ कर लें। होंठो का रंग बदलने लगेगा।
  6. रोजाना रात को सोने से पहले होठों पर उंगली से बादाम के तेल की हल्की मसाज कर लें। इसे पूरी रात लगे रहने दें। बादाम का तेल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। इससे आपके लिप्स सॉफ्ट रहेंगे और इसका कालापन भी घटेगा।
  7. होंठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं जो स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में मदद करता है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3vvc6pl

No comments

Powered by Blogger.