Header Ads

Health tips : भूलकर भी ना रखे ये पांच फूड फ्रीज में

नई दिल्ली। फ्रिज हमारी सुविधा के लिए बना है । पर क्या आपको पता है कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हमें फ्रिज में नहीं रखना चाहिए। फ्रिज में रखने से उनकी लाइफ भी कम हो जाती है और उनके अंदर मौजूद पोषक तत्व भी खत्म हो जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने जा रहे हैं । कि कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम बिना फ्रिज के बाहर ही स्टोर करें तो ज्यादा फायदेमंद हो।
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कई सारी ऐसी चीजें हैं । जिन्हें फ्रिज में रखने के बाद वह हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर करते हैं । तो आज इस आर्टिकल के जरिए आप यह बात जान ले और अपने स्वास्थ्य के साथ कोई लापरवाही ना बरतते हुए जिन चीजों को फ्रिज में रखना ठीक नहीं है उन्हें फ्रिज में ना रखें।

tmatoooo.jpg

टमाटर

एक्सपर्ट के मुताबिक, फ्रिज में टमाटर रखने से उनका नेचुरल टेस्ट गायब हो जाता है और यदि आप फिर भी उन्हे फ्रिज में स्टोर करते हैं, तो वे नरम भी हो जाएंगे।
फ्रिज में रखे गए टमाटर में खटास और उसका नेचुरल स्वाद मर जाता है।

baana.jpg

केला
अवोकाडो और टमाटर की तरह, केला को फ्रिज में रखने से उनके पकने के तरीके में गड़बड़ हो जाएगी। ठंडा तापमान केला को नरम और गूदेदार भी बना सकते हैं, जो केले को अधिक टेस्टी बनाते हैं। साथ ही केले में मौजूद पोषक तत्व भी खत्म हो जाते हैं।

pyaj.jpg

प्याज और लहसुन
आपको कभी भी ताजा प्याज या लहसुन को फ्रिज में नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि ठंडी, शुष्क हवा उनकी नमी, बनावट और स्वाद के साथ खिलवाड़ करेगी। इसके बजाय, उन्हें एक ठंडी, अंधेरी जगह में रखें जो ठीक से हवादार हो और उसमें फफूंदी न लगें।

nariyal_tel.jpg

तेल
तेल को कभी भी फ्रिज में ना रखें यह एक गर्म पदार्थ है इसे फ्रिज में रखकर इसमें मौजूद केमिकल्स का रिएक्शन हो सकता है। तेल को गैस के पास रखने की बजाय ठंडी और अंधेरी जगह पर रखना सबसे अधिक उपयुक्त होता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/306OaNo

No comments

Powered by Blogger.