Header Ads

Health Tips: आइए जानते है फिटकरी के फायदे के बारे में, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे

नई दिल्ली। Health Tips: फिटकरी को पानी में डालने से पानी की सारी अशुद्धियां निकल जाती है फिटकरी के उपयोग से कई शारीरिक समस्याओं का उपचार किया जाता है। बहुत समय से फिटकरी का इस्तेमाल होता आ रहा है। फिटकरी भी काफी फायदेमंद होती है, इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं इसके गुणों के कारण फिटकरी का इस्तेमाल चीजों के लिए होता है।

फिटकरी का उपयोग ऐसे तो साफ सफाई के लिए किया जाता है। फिटकरी को पानी साफ करने और बैक्टीरिया से बचाव के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन खांसी, खराश, बुखार आदि की समस्याओं को फिटकरी जरूर ठीक कर देती है। तो आइए जानते हैं फिटकिरी हमे इन समस्याओं से कैसे रहात दिलाती है।

फिटकरी के फायदे

  • गर्मियों में यूरीन इंफेक्शन होना सामान्य बात है इसके पीछे पसीना, पानी की कमी कई सारे कारण हो सकते हैं। इसलिए अन्य कोई उपाय करने के बजाय यूरीन इंफेक्शन होने पर आप वेजाइना को फिटकरी के पानी से दिन में दो से तीन बार साफ करें। इंफेक्शन के कारण हो रही खुजली, लालपन, जलन आदि से जल्द ही आपको राहत मिल जाएगी।
  • झुर्रियों से निजात हासिल करने के लिए फिटकरी के एक छोटे टुकड़े को गीला कर आहिस्ता-आहिस्ता अपने चेहरे पर रगड़े। कुछ देर बाद गुलाब जल से चेहरे को धो लें। उसके बाद मॉइस्चाराइजर का इस्तेमाल करें। आप देखेंगे कुछ दिनों में इस्तेमाल से त्वचा की झुर्रियां गायब हो जाएंगी।
  • अगर आपको दांतों में दर्द है और आपको उससे निजात नहीं मिल रही है, तो फिटकरी का पाउडर संबंधित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने पर आपको दांत दर्द से निजात मिल जाएगी।
  • फिटकरी के टुकड़े को गर्म पानी में घोलकर दिन में दो बार जख्मों को धोएं। इससे आपका जख्म ठीक हो जाएगा।
  • शरीर पर जमी गंदगी और कीटाणुओं को समाप्त करने के लिए फिटकरी के पानी से नहाना बहुत अच्छा उपाय है। यह आपके शरीर और पसीने की बदबू को कम करेगा।
  • ज्यादा पसीना आने वाले लोगों के लिए फिटकरी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे लोगों को नहाते वक्त पानी की बाल्टी में फिटकरी डालकर पानी से नहाना चाहिए। इससे पसीने आने की समस्या से आपको निजात मिलेगा।
  • चोट और खून के बहाव को कम करने के लिए फिटकरी बहुत काम की चीज है। किसी चोट के कारण खून का बहाव हो तो उस स्थान पर फिटकरी लगाना फायदेमंद होता है। इसके अलावा फिटकरी लगाने से बैक्टीरिया भी नहीं पनपते।
  • बुखार में भी फिटकरी का उपयोग बहुत लाभकारी होता है। बुखार आने पर आप फिटकरी के पानी से स्नान जरूर करें। बुखार यदि अधिक है तो एक चुटकी फिटकरी का पाउडर लें, उसमें सौंठ को मिलाएं और बताशे के साथ इस मिश्रण का सेवन करें। दिन में दो बार इस उपाय को करने से धीरे-धीरे आपके शरीर का तापमान कम होने लगेगा।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3FD6QV2

No comments

Powered by Blogger.