Header Ads

Weight Loss Tips: इन नेचुरल तरीकों से वजन को किया जा सकता है कम

नई दिल्ली। Weight Loss Tips: मोटापे का लगातार बढ़ना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। ये न केवन शरीर के शेप को खराब करता है बल्कि बॉडी में अनेकों बीमारियां भी लेकर आता है। इसलिए यदि आप भी बढ़ते हुए वजन को लेकर परेशान हैं तो आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लेकर आने की जरूरत होती है। लाइफस्टाइल के साथ-साथ आप डाइट को भी कंट्रोल कर सकते हैं। खाने में उन्हीं चीजों का सेवन कर सकते हैं जो आपके वैट को कंट्रोल करने में आपकी मदद करे। और साथ-साथ पूरे दिन के लिए ऊर्जा भी प्रदान करे। आपकी लाइफस्टाइल और आपकी डाइट ये दो चीजें बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
तो चलिए जानते हैं कि वजन को नेचुरल तरीके से कैसे कम किया जा सकता है

शुगर को अपने डाइट में कंट्रोल करें
यदि आपको मीठा खाना बहुत ही ज्यादा पसंद है तो ये वेट के लिए अच्छा नहीं होता है। शुगर को बर्न करना थोड़ा मुश्किल का काम होता है। इसलिए कोशिश करें की ज्यादा शुगर का उपयोग अपने खाने में न करें। ज्यादा शुगर का सेवन सेहत के लिए भी अच्छा नहीं होता है। ये कई बीमरारियों को जन्म दे सकता है। इसलिए शुगर का सेवन करने से बचें।

Weight Loss Tips: इन नेचुरल तरीकों से वजन को किया जा सकता है कम

फाइबर युक्त फूड्स का कर सकते हैं उपयोग
कोशिश करें कि फाइबर युक्त फूड्स का सेवन करें। क्योंकि फाइबर मे सोल्युबल और इनसोल्युबल फाइबर मौजूद होता है। इसके सेवन से आपको जल्दी-जल्दी भूख नहीं लगती है। और ज्यादा देर तक आपका पेट भी भरा हुआ रहता है। आप खाने में सलाद का प्रयोग भी कर सकते हैं इनमें फाइबर की प्रचुर मात्रा होती है और इनके सेवन से कुछ घंटों तक भूख भी नहीं लगती है।

Weight Loss Tips: इन नेचुरल तरीकों से वजन को किया जा सकता है कम

पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें
पानी पेट साफ़ रखने के साथ-साथ सेहत के लिए भी लाभदायक होता है। ये पेट से जुड़ी कई बीमारियों से बचाता है। साथ ही साथ दिन में 8-10 गिलास पानी मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाने का काम करता है। और आपका पेट कुछ समय तक भरा हुआ भी रहता है।

Weight Loss Tips: इन नेचुरल तरीकों से वजन को किया जा सकता है कम

साबुत अनाज को खाएं
आप ये कोशिश कर सकते हैं कि खाने में रिफाइन्ड और तेल से बने खाने का उपयोग कम करें। उसकी जगह आप ग्रेन अनाज का सेवन कर सकते हैं जैसे कि ब्राउन ब्रेड, दलीया,ओट्स जो वेट को ठीक रखने में आपकी मदद भी करेगा और सेहत को भी बेहतर बनाएगा।

Weight Loss Tips: इन नेचुरल तरीकों से वजन को किया जा सकता है कम

नियमित रूप से एक्सरसाइज करें
यदि वजन कम करना चाहते हैं तो शुरुआत के दिनों में भारी एक्सरसाइज करने से बचें। शुरुआत के दिनों में आप साधारण सी एक्सरसाइज करने की कोशिश करें। जैसे कि सीढ़ी चढ़ना और उतरना, पार्क में बच्चों के साथ खेलना। जिनसे आप मोटीवेट भी रहेंगें और ज्यादा थकेंगें भी नहीं।

Weight Loss Tips: इन नेचुरल तरीकों से वजन को किया जा सकता है कम

एक-साथ ज्यादा न खाएं
एक-साथ सबको सबकुछ न खाएं। कोशिश करें कि थोड़ा-थोड़ा खाएं और बीच में थोड़ा गैप भी लें। थोड़ा-थोड़ा खाने से आपके बॉडी में कैलोरी की मात्रा भी ज्यादा नहीं बढ़ेगी। और खाना डाइजेस्ट हो जाएगा। इसलिए एक साथ सब न खाएं।

Weight Loss Tips: इन नेचुरल तरीकों से वजन को किया जा सकता है कम

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nX2vG8

No comments

Powered by Blogger.