Header Ads

Natural remedies for skin : स्किन को कैसे बनाएं बेदाग

नई दिल्ली। हर कोई चाहता है की उसकी स्किन बेदाग और साफ दिखे । स्किन की खूबसूरती के लिए हम न जाने क्या क्या उपयोग किया करते हैं। कितने पैसे खर्च करते हैं , तो क्यों न आज हम आपको बताते हैं की कैसे आप अपने घरेलू नुस्खे की साहायता से अपने चहरे में जान डाल सकते हैं।तो आज के इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कैसे घरेलू वस्तु की उपयोगिता से आप अपने चेहरे को बेदाग हो इवनटोन बना सकते हैं।

face1.jpg

हफ्ते में एक बार करें चेहरे की स्क्रबिंग
चेहरे की स्क्रबिंग करके आप उसे इवेनटोन में ला सकते हैं। स्क्रबिंग करने से चेहरे पर जमीन धूल मिट्टी और डेड स्किन से निकल जाती है जिससे चेहरे की रंगत एक सी दिखती है।

चेहरे को कभी कभार दे स्टीम
यदि आप चाहते हैं आपके चेहरे की रंगत हमेशा खिली खिली और एक सी रहे । तो आप हफ्ते में एक बार अपने चेहरे को स्टीम जरूर दें। स्टीम करने से सारे ओपन पोर्स खुल जाते हैं ।और हमारे चेहरे का अंदर तक क्लीनअप होता है।

face2.jpg

मुल्तानी मिट्टी है रामबाण
चेहरे की सफाई की कोमलता या उसकी रंगत निखारने की बात हो। आप मुल्तानी मिट्टी को स्किप नहीं कर सकते । मुल्तानी मिट्टी आपके फेस को एक समान रंगत देने में रामबाण है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3CUdLXV

No comments

Powered by Blogger.