Header Ads

Lips Care Tips: होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपाय

नई दिल्ली। Lips Care Tips: होठों में कालापन आना एक आम बात है इसके पीछे कोई भी वजह हो सकती है। जैसे कि एलेर्जी के कारण,ज्यादा देर सूरज में रहने की वजह से,ज्यादा केमिकल्स प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की वजह से या कैफीन या सिगरेट के कारण भी आपके होठ काले पड़ सकते हैं। इसलिए यदि आप काले होठों की समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए कुछ नेचुरल तरीके लेकर आए हैं। जिनकी मदद से आप अपने होठों को फिर से गुलाबी बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और घर बैठे ही आपके होठों की रंगत भी वापस आ जाएगी।
तो चलिए जानते हैं इन आसान से उपायों के बारे में।

चुकंदर
चुकंदर का सेवन सेहत के लिए अच्छा होता है। वहीं ये नैचुरली लाल रंग का होता है जिसके उपयोग से ये आपके होठों को गुलाबी बनाने में सहायक होता है। चुकंदर में नेचुरल ब्लीचिंग जैसे अनेक गुण होते हैं। जो होठों के कालेपन को दूर करने में सहायक होते हैं। आप डाइट में तो रोजाना चुकंदर को शामिल करें ही साथ ही साथ इसका पेस्ट बना कर होठों में भी लगा सकते हैं। ये कालेपन को दूर करने में फायदेमंद साबित होगा।

Lips Care Tips: होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपाय

खीरा
खीरा जहां सेहत के लिए लाभदायक होता है। वहीं इसके जूस का इस्तेमाल आप होठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकते हैं। सोने से पहले आप खीरे के जूस को अपने होठों में लगा के रात भर छोड़ दें। ये आपके कालेपन को दूर करने में लाभदायक साबित होगा।

Lips Care Tips: होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपाय

अनार
अनार सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। ये सेहत के लिए तो अच्छा होता ही है साथ ही साथ ये आपके होठों के रंगत को बदलने में काफी हद तक लाभदायक साबित हो सकता है। अनार में आप थोड़ा सा गुलाब जल की कुछ बूदें भी मिला कर लगा सकते हैं। ये होठों के कालेपन को दूर करने में तो लाभदायक होगा ही और साथ ही साथ मॉइश्चराइज भी कर देगा।

Lips Care Tips: होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपाय

नींबू का रस
नींबू से होने वाले फायदे के बारे में तो आप जानते ही हैं। ये पिम्पल्स,कील-मुहासों की समस्या को दूर करने में लाभदायक तो साबित होगा ही। वहीं होठों के कालेपन को दूर करने में भी लाभदायक हो सकता है। होठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप नींबू के रस को आप अपने होठों में लगा के छोड़ दें। फिर दो घंटे बाद फ्रेश वाटर से इसे साफ़ करें।

Lips Care Tips: होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपाय

एलोवेरा जेल का कर सकते हैं यूज़
एलोवेरा जेल जहां स्किन के लिए अच्छा होता है। ये स्किन से पिंपल्स की समस्या,दाग-धब्बों को दूर करने में काफी हद तक लाभदायक होता हैं। एलोवेरा जेल कई औषधीय गुण से भरपूर होता है। इसलिए इसे होठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी यूज़ किया जा सकता हैं। आप एलोवेरा जेल को हल्के हाथों से अपनी होठों में मसाज करके रात भर के लिए छोड़ दें। फिर सुबह फ्रेश वाटर से लिप्स को धो लें।

Lips Care Tips: होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपाय

गुलाब जल का कर सकते हैं प्रयोग
होठों की रंगत को ठीक करने के लिए आप कॉटन की मदद से गुलाब जल को अपने होठों पर अच्छे से लगा लें। इसे रात भर लगा रहे दें। फिर सुबह फेस को वाश कर लें।

Lips Care Tips: होठों के कालेपन को दूर करने के लिए कुछ आसान से घरेलू उपाय

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3EzALwZ

No comments

Powered by Blogger.