Header Ads

Do The Asanas For Heart Stroke: हार्ट स्ट्रोक के खतरे से बचाएंगे यह आसन

 

नई दिल्ली। Do The Asanas For Heart Stroke: वर्तमान में टीवी, फोन जैसे का गैजेट का अधिक इस्तेमाल, खाने-पीने का अनियमित समय, रात में देर तक जागना और सुबह लेट उठना, जंक फूड खाना जैसी कई गलत आदतों के कारण बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी किसी ना किसी बीमारी से ग्रस्त होते हैं। जिसके परिणामस्वरूप मोटापा और खराब कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर में बढ़ने लगता है। और इसका कई ज्यादा बुरा असर हमारे हृदय पर होता है। क्योंकि खराब कोलेस्ट्रॉल रक्त प्रवाह की गति धीमी कर देता है। तो अगर आप अपना खराब कोलेस्ट्रोल घटाना चाहते हैं तो यह कुछ प्राणायाम आपकी मदद कर सकते हैं:

1. उज्जयी प्राणायाम
उज्जयी एक संस्कृत शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ 'विजयी' होता है। इस प्राणायाम को करने के लिए सबसे पहले किसी भी आरामदायक आसन में बैठ जायें। और समान रूप से श्वास लें। उसके थोड़ी देर बाद अपना ध्यान गले पर ले जाकर ऐसा अनुभव करें कि, जैसे सांस गले से आ जा रही है। इसके बाद सांस धीमी और गहरी हो जाए, तो कंठ-द्वार को संकुचित कर लें। इस योग में गहरी सांस छोड़े जाने के कारण श्वसन तंत्र मजबूत होता है। तथा साथ ही फेफड़ों की कार्यविधि भी बेहतर होती है।

ujjayi.jpg

यह भी पढ़ें:

2. कपालभाति प्राणायाम
इस प्राणायाम के द्वारा हम अपनी श्वास को अधिक समय तक रोकने की कोशिश करते हैं। इस योग को शुरू करने से पहले अपनी नाक के दोनों छिद्रों के माध्यम से एक गहरी श्वास लें। और साथ ही अपने पेट को भी अंदर तथा बाहर की ओर धकेलें। इस योग द्वारा फेफड़ों का शुद्धिकरण होता है। इसके अलावा कपालभाति प्राणायाम से श्वसन तंत्र मजबूत और पाचन सुधरता है। इस चक्र को 10 बार लगातार करने के बाद फिर अपनी श्वास को सामान्य स्थिति में आने दें।

kapalbhati.jpg

3. भस्त्रिका प्राणायाम
इस प्राणायाम को शुरू करने से पहले अपने नथनों को अच्छी तरह साफ कर लें। अब ज्ञान मुद्रा में बैठकर गर्दन और रीढ़ की हड्डी को एक सीध में रखें। और धीरे-धीरे सांस खींचते हुए अपनी सांस को बलपूर्वक छोड़ दें। अब दोबारा अपनी सांस बलपूर्वक खींचकर वैसे ही उसे छोड़ें। प्रतिदिन 8 से 10 बार प्राणायाम को करें। भस्त्रिका प्राणायाम को करने से हमें काफी ऑक्सीजन मिलती है। इस प्राणायाम द्वारा ना केवल खराब कोलेस्ट्रोल को घटाने में मदद मिलती है, बल्कि अस्थमा, कफ, एलर्जी की समस्या भी दूर होती है।

bhastrika.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3i5sSG7

No comments

Powered by Blogger.