Header Ads

Dark Circle Treatment: डार्क सर्कल से पाना चाहते हैं छुटकारा तो बादाम के तेल को इन तरीकों से जरूर करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। Dark Circle Treatment: बादाम सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। इसको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। बादाम के सेवन के साथ-साथ इसके तेल को भी आप उपयोग में लेकर आ सकते हैं। बादाम में एंटीइंफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे अनेक महत्वपूर्ण तत्त्व पाए जाते हैं। जो डार्क सर्कल को कम करने और स्किन में पिंपल्स जैसी समस्याओं को ठीक करने में लाभदायक साबित हो सकते हैं। डार्क सर्कल की समस्या आजकल एक आम बात है। देर रात तक जगने से,नींद न पूरी होने से और कंप्यूटर या मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से डार्क सर्कल जैसी समस्याएं अक्सर स्किन में देखने को मिल जाती हैं। ऐसे में आप केमिकल्स प्रोक्ट्स का यूज़ करने के बजाय बादाम तेल को अपनाके देख सकते हैं। ये डार्क सर्कल जैसी समस्या को दूर करने में लाभदायक साबित होगा।

नींबू के रस के साथ बादाम का तेल
आप डार्क सर्कल को रिमूव करने के लिए सबसे पहले एक स्पून बादाम का तेल लें उसमें कुछ ड्राप नींबू के रस का डालें। इसे अच्छे से मिक्स करलें फिर इस मिक्सचर को एफ्फेक्टेड एरिया में लगा लें। इसे एक घंटे तक लगभग लगाएं रखें। फिर फेस को फ्रेश वाटर से धोएं। ये डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने में लाभदायक साबित हो सकता है।

Dark Circle Treatment: डार्क सर्कल से पाना चाहते हैं छुटकारा तो बादाम के तेल को इन तरीकों से जरूर करें इस्तेमाल

बादाम के तेल के साथ गुलाबजल
सबसे पहले आप फेस वाश करें। फिर हल्के हाथों से गुलाब जल से फेस कि मसाज करें। इसके बाद एफ्फेक्टेड एरिया में रुई की मदद से बादाम के तेल की कुछ बूदें लगा लें। इन्हें रात भर लगा रहने दे सकते हैं। और सुबह ताजे पानी से फेस वाश करलें।

Dark Circle Treatment: डार्क सर्कल से पाना चाहते हैं छुटकारा तो बादाम के तेल को इन तरीकों से जरूर करें इस्तेमाल

शहद के साथ बादाम का तेल
सबसे पहले तो आप एक छोटा सा बाउल लें। उस बाउल में बादाम का तेल में शहद को बराबर की मात्रा में मिलाएं। और प्रभावित जगह में लगा लें। एक-दो घंटे तक इसे अपनी स्किन में लगा रहने दें। फिर फेस को धो लें। ये आपकी डार्क सर्कल की समस्या को कम करने में लाभदायक साबित हो सकता है।

Dark Circle Treatment: डार्क सर्कल से पाना चाहते हैं छुटकारा तो बादाम के तेल को इन तरीकों से जरूर करें इस्तेमाल

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nDdXX4

No comments

Powered by Blogger.