Header Ads

कैसे करें स्ट्रेस को हैंडल

नई दिल्ली। आज के समाय में स्ट्रेस हम सबकी जिंदगी का एक हिस्सा ही है । आज के फास्ट फॉरवर्ड लाइफ में ऐसा कोई नहीं जिसे स्ट्रेस न हो। पर यदि आपको स्ट्रेस को हैंडल करने आए । साथ ही स्ट्रेस में से हैप्पी मूवमेंट निकलने की कला आए। तो स्ट्रेस के कारण पच्चास और बीमारियो से दूरी बनी रहे। आइए आज के इस आर्टिकल में हम स्ट्रेस हैंडल या मैनेज करने के तारिक को सीखते हैं।

1. योग करना
योगा को अपनी लाइफ स्टाइल में सामिल कर आप अपने दिमाग को स्ट्रेस रिलीफ दे सकते है।

2 .मुस्कुराते रहे
कहते है हंसी या मुस्कान दुनिया की सबसे बड़ी दवाई होती है । मुस्कुराने से स्ट्रेस रिलीफ होती है।
और एनर्जी बनी रहती है ।

3. बातों को शेयर करे
कोई भी बात अपने मन में दबा के न रखें। लोगो के साथ शेयर करे।
अपने दोस्तो के साथ बात चीत कर अपने मन को हल्का करे।

4. ज्यादा न सोचें
ज्यादा सोचने से स्ट्रेस बढ़ता है। किसी भी बात को ज्यादा देर तक अपने दिमाग में न सोचे।
यदि कोई प्रॉब्लम है तो उसे दोस्तो के साथ शेयर करें।

5. खान – पान का रखें ध्यान
हम क्या खाते हैं इसका साफ
असर हमारे मूड पर पड़ता है।
हेल्थी फ़ूड को अपने खाने में सामिल करे ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3tUtJy0

No comments

Powered by Blogger.