Header Ads

शूटिंग से पहले करवाया कोविड टेस्ट तो पॉजिटिव आई रिपोर्ट, 2 दिन पहले बिना मास्क लगाए तेलंगाना के CM से मिले थे

तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 65 साल के चिरंजीवी ने इसकी घोषणा खुद सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा, ''मुझमें अभी किसी प्रकार के कोरोना के लक्षण नहीं हैं और मैंने घर में खुद को क्वारैंटाइन कर रखा है। पिछले 5 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हों, उनसे गुजारिश है कि वह कृपया अपना कोविड टेस्ट करवा लें। मैं अपनी रिकवरी की जानकारी अपडेट करूंगा।''

शूटिंग से पहले कराया था कोरोना टेस्ट

चिरंजीवी जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'आचार्य' की शूटिंग शुरू करने वाले थे। सेट पर जाने से पहले ही उन्होंने एहतियातन कोरोना टेस्ट करवाया था जो कि पॉजिटिव आ गया। 'आचार्य' की शूटिंग कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से मार्च में रुक गई थी। इस फिल्म में चिरंजीवी के अलावा काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर चिरंजीवी के बेटे राम चरण हैं जबकि इसे डायरेक्टर कोराताला शिवा हैं।

मुख्यमंत्री से की थी मुलाकात

चिरंजीवी 7 नवंबर को हैदराबाद के प्रगति मैदान में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया हुआ था। केवल उसे हाथ में पकड़ा हुआ था। चिरंजीवी के अलावा साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी यहां मौजूद थे। वह भी बिना मास्क नजर आए थे।

ऑस्कर सेरेमनी में आमंत्रित हुए थे चिरंजीवी

चिरंजीवी का वास्तविक नाम कोनीडेला शिवशंकरा वारा प्रसाद है। वे पहले ऐसे दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं, जिसे 1987 में ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी में आमंत्रित किया गया। चिरंजीवी एकमात्र अभिनेता हैं, जिन्होंने सिंगल, डबल और ट्रिपल रोल में सौ दिनों तक लगातार चलने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया। वे पहले ऐसे भारतीय फिल्म स्टार हैं, जिसने अपनी खुद की वेबसाइट शुरू की। चिरंजीवी ने 20 ऐसी टाइटल रोल वाली हिट फिल्में दी हैं, जिन्होंने सौ दिनों तक बॉक्सऑफिस पर कारोबार किया।

इन फिल्मों से हुए पॉपुलर


चिरंजीवी तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी कई फिल्में कर चुके हैं। 'न्यायम कावली'(1981), 'स्वयं कृषि' (1987), 'गैंग लीडर' (1991) और 'इंद्रा' (200) जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड की बात करें तो 'प्रतिबंध' (1990) और 'आज का गुंडाराज' (1996) चर्चित हैं। चिरंजीवी करीब 10 बार फिल्मफेयर (साउथ) अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा भारत सरकार उन्हें देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्मभूषण भी दे चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chiranjeevi tests positive for COVID-19, quarantined himself at home



from Dainik Bhaskar

No comments

Powered by Blogger.