Sugar Industry को मिल सकता है सरकार का तोहफा, जल्द हो सकता है राहत पैकेज का ऐलान
नई दिल्ली: सरकार 20 लाख करोड़ के economic relief package का ऐलान कर चुकी है लेकिन अभी भी कुछ इंडस्ट्रीज की हालत ऐसी नहीं है कि वो अपना कारोबार जारी रख सकें । ऐसी ही एक इंडस्ट्री है शुगर इंडस्ट्री ( sugar industry ) । सरकार गन्ना किसानों के बढ़ते भुगतान को देखते हुए शुगर सेक्टर को जल्द राहत पैकेज दे सकती है। इस राहत पैकेज के तहत 4 मुख्य बातों को शामिल किया जा सकता है। जिसमें से सॉफ्ट लोन और चीन की कीमत को बढ़ाना सबसे बड़ा कदम हो सकता है । दरअसल सॉप्ट लोन की मियाद बढ़ाने से कंपनियों के पास कम से कम 7500 करोड़ रुपए की बढ़त होगी जबकि चीनी की कीमत भी 2 रूपए प्रति किग्रा की बढ़ोत्तरी हो ( sugar price hike ) सकती है।
Corona Impact : ATM के इस्तेमाल में 50 फीसदी की गिरावट
इसके अलावा सरकार किन बातों के तहत चीनी उद्योग को राहत देगी उनमें ये प्रमुख हो सकत हैं –
बफर स्टॉक पर सब्सिडी - चीनी के बफर स्टॉक पर सब्सिडी देने का प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। दरअसल चीनी के बफर स्टॉक पर फिलहाल 13.5 फीसदी की सब्सिडी मिलती है। 40 लाख टन चीनी के बफर स्टॉक पर सब्सिडी देने से इन कंपनियों को करीब 1600 करोड़ रु का फायदा हो सकता है इसीलिए कहा जा रहा है कि ये भी राहत का एक बिंदु हो सकता है।
चीनी एक्सपोर्ट ( sugar export ) पर सब्सिडी – फिलहाल हमारे देश में प्रति टन चीनी पर 10,500 की सब्सिडी मिलती है । 60 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट पर करीब 6 हजार करोड़ रु का फायदा होगा।
हल्दी दूध के बाद अमूल ने लॉन्च किया अदरक और तुलसी युक्त दूध, इम्यूनिटी बढ़ाने का दावा
इसके अलावा चीनी की कीमत ( sugar price ) में वृद्धि और सॉफ्ट लोन एक्सटेंशन (Soft Loan Extension ) पर चर्चा की बात भी कही जा रही है। हालांकि चीनी उद्योग ( sugar industry ) को तत्काल मदद की जरूरत है लेकिन अभी भी इस बात पर कोई जानकारी नहीं मिली है कि सरकार राहत पैकेज की घोषणा कब तक कर सकती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cYpR56
Post a Comment