अब सिर्फ कश्मीर में ही नहीं देश भर में होगी सेब की खेती, जानें कैसे हुआ चमत्कार
सेब की ये किस्म देश के किसी भी हिस्से की मिट्टी में 50 डिग्री तक तापमान में भी उगाई जा सकती है.
उन्होंने ये भी बताया है कि कश्मीर में अगर 20 डिग्री से ज्यादा तापमान हो जाए तो सेब की फसल खराब हो जाती है, मगर जम्मू में HRMN-99 प्रजाति के सेब की फसल 45 डिग्री तापमान पर भी जिंदा रह सकती है.
from Zee News Hindi: Science News https://ift.tt/3hwHvQL
जम्मू: कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की ठंड भरी वादियों के बाद अब सेब की पैदावार 45 से 46 डिग्री तापमान में जम्मू के कंडी बेल्ट में भी होने लगी है. वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई सेब की नई पौध को HRMN-99 नाम दिया गया है. HRMN-99 के जनकदाता साइंटिस्ट के. सी. शर्मा का दावा है कि सेब की ये किस्म देश के किसी भी हिस्से की मिट्टी में 50 डिग्री तक तापमान में भी उगाई जा सकती है.
दरअसल सेब की पैदावार कश्मीर या हिमाचल की सर्द वादियों में ही होती है, जिसमें कश्मीर का ही सेब लोग ज्यादा खाना पसंद करते हैं. मगर जम्मू में सेब की पैदावार होना किसी कुदरती करिश्मे से कम नहीं है. सांबा जिले के राजडी गांव के साहिब बंदगी आश्रम के बाग-बगीचों में भारी मात्रा में सेब की इस किस्म की पैदावार हो रही है. हैरान करने वाली बात यह है कि जहां कश्मीर में मात्र 20 डिग्री तापमान पर सेब की पैदावार होती है, मगर जम्मू में यह पैदावार 45 डिग्री तापमान पर हो रही है. आश्रम में 500 से ज्यादा सेब के पेड़ लगाए गए हैं.
बता दें कि सांबा जिले के कंडी इलाके में पानी की काफी ज्यादा किल्लत रहती है. इसकी वजह से किसानों को खेती-बाड़ी करने में परेशानी होती है. कई बार तो पानी की कमी होने के कारण फसलें उगती ही नहीं है.
साइंटिस्ट के. सी. शर्मा ने बताया कि सेब का एक पेड़ लगभग 1 क्विंटल फल देता है. आश्रम में हर साल लगभग ढाई सौ से 300 क्विंटल सेब की पैदावार होती है. मैं देश के कई हिस्सों में सेब की इस प्रजाति के पेड़ लगा चुका हूं.उन्होंने ये भी बताया है कि कश्मीर में अगर 20 डिग्री से ज्यादा तापमान हो जाए तो सेब की फसल खराब हो जाती है, मगर जम्मू में HRMN-99 प्रजाति के सेब की फसल 45 डिग्री तापमान पर भी जिंदा रह सकती है.
from Zee News Hindi: Science News https://ift.tt/3hwHvQL
Post a Comment