Header Ads

अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार



अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार Image Source : INDIA TV

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है। अभिनेता ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर सुसाइड कर लया है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक सुशांत लंबे वक्त से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। सुशांत के इस कदम ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 
भारत के युवाओं द्वारा इस तरह का कदम सबसे अधिक उठाया जाता है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में हर साल करीब आठ लाख लोग आत्‍महत्‍या का रास्‍ता चुनते हैं। ऐसे में डिप्रेशन मुख्य कारण माना जाता है।
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
डिप्रेशन से ग्रसित व्यक्ति अपनों से दूरी बना लेता है। अकेलापन उसे सुसाइड करने के लिए उकसाता है। ऐसे में अगर आप भी डिप्रेशन के शिकार हैं तो इस अनमोल विचारों के द्वारा अपने मन और दिमाग को शांत कर सकते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत का परिवार पटना से हुआ रवाना, मुंबई में होगा एक्टर का अंतिम संस्कार 
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
वो करने के साथ शुरुआत कीजिए जो जरूरी है फिर वो करिए जो संभव है
फिर आप असंभव को भी पूरा कर पाएंगे।
कौन है वो एक्टर जिसे सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी से ठीक पहले किया था फोन
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
सबसे अंधकारमय घंटे में सिर्फ साठ मिनट होते हैं।
इन साठ मिनटों को निकल जाने दीजिए
जिंदगी बहुत खुशनुमा है।
जब तनाव में दवा और काउंसिलिंग भी ना आए काम, स्वामी रामदेव से जानिए लाइफसेविंग फॉर्मूला

अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
कभी भी एक हार को
आखिरी हार मत समझिए
हर हार के बाद जीत छिपी है।
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
लड़ना छोड़ने से इनकार करने वाले के लिए जीत हमेशा संभव होती है
पटना की गलियों से निकलकर सुशांत सिंह राजपूत ऐसे बने थे बॉलीवुड सितारा
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
असंभव दिक्कतों से लड़ने वालों के लिए जीत हमेशा संभव होती है।
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
अकेलपापन या असफलता डराती हैं? डिप्रेशन से लड़ने की शक्ति देंगे ये विचार
खुशी एक बात में नहीं है कि आप कौन हैं
या आपके पास क्या है
खुशी इस बात में है कि आप क्या सोचते हैं



from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/2N0mC2s

No comments

Powered by Blogger.