Header Ads

वास्तु टिप्स: घर का टपकता नल बन सकता है आपकी बर्बादी का कारण, जानें इसका नेगिटिव प्रभाव

वास्तु टिप्स: घर का टपकता नल बन सकता है आपकी बर्बादी का कारण, जानें इसका नेगिटिव प्रभाव Image Source : INSTAGRAM/RYANOLD_PLUMBING

वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए टपकते नल के वास्तु दोष के बारे में। वास्तु के अनुसार अगर घर के किसी भी हिस्से में नल टपकता है तो ये वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है।

घर का टपकता नल फिजूलखर्ची का सूचक है और खासकर कि घर की रसोई का नल टपकता है तो ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। क्योंकि रसोई में अग्नि का निवास होता है। जहां आग और पानी एक साथ हो वहां परेशानियां शुरू हो जाती है। घर का कोई सदस्य बीमार हो सकता है, व्यापार में नुकसान या किसी टूट-फूट में पैसा जा सकता है।

वास्तु शास्त्र: इस दिशा में कभी भी न रखें भारी सामान, करना पड़ सकता है आर्थिक परेशानियों का सामना

पानी के फिजूल बहने से वरूण देव का दोष भी लगता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए, घर में कोई टपकता हुआ नल है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करा लें।

वास्तु शास्त्र: मंदिर में कभी न रखें इस तरह की मूर्तियां, माना जाता है अशुभ



from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/3fAF1Po

No comments

Powered by Blogger.