उल्टी-दस्त में अनार खाने से होता आराम
गर्मी में उल्टी, दस्त और पेट में मरोड़-दर्द की समस्या बढ़ जाती हैं। डायरिया से लो बीपी और बेहोशी जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो एक कटोरी अनार के दाने खाने से तुरंत आराम मिलता है। इससे कोलाइटिस तक में भी राहत मिलती है। छाछ में हींग या जीरा और कालानमक मिलाकर पी सकते हैं। डायरिया होने पर कच्चे बेल को आग में भूनकर पका लें फिर इसका शर्बत बना लें या ऐसे भी खा सकते हैं। इसमें बेल का पाउडर भी पानी के साथ लेने से आराम मिलता है। एक गिलास पानी में एक चुटकी नमक, नींबू का रस मिलाकर पीएं।
अस्थमा और आर्थराइटिस में लीची खाने से आराम
लीची खाने से न केवल शरीर को ठंडक मिलती है बल्कि इसमें विटामिन सी, बी 6, नियासिन, राइबोफ्लेविन, फोलेट, तांबा, पोटैशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और मैगनीज जैसे खनिज पाए जाते हैं, जो गर्मी में शरीर के लिए जरूरी पानी व खनिज लवणों की कमी को पूरा करते हैं। इसमें बीटा कैरोटीन और ओलीगोनोल होता है जो दिल को स्वस्थ रखने और कैंसर कोशिकाओं को बढऩे से भी रोकते हैं। यह अस्थमा और आर्थराइटिस में भी आराम देता है। लीची पेट दर्द, आंत की बीमारी, कब्ज आदि में बहुत फायदेमंद है। शुगर रोगी खाने से बचें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CcsfZ2
Post a Comment