RBI Governor की PC से पहले Share Market में गिरावट, Nifty 9100 अंकों के नीचे आया
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ( RBI Governor Shaktikanta Das ) की घोषणाओं से पहले शेयर बाजार ( Share Market ) में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स ( Sensex ) 171 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 9100 अंक से नीचे कारोबार कर रहा है। ऑटो ( Auto ) , बैंकिंग ( Banking ) और मेटल सेक्टर ( Metal Sector ) में गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर ( RBI Governor ) प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। जिसमें लिक्विडिटी ( Liquidity ) बढ़ाने के साथ लोन लोन मोराटोरियम ( Loan Moratorium ) बढ़ाने की बात भी जोरो पर है। वहीं एनबीएफसी ( NBFC ) और म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds ) में रुपया डालने की भी घोषणा हो सकती है।
शेयर बाजार में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 171.49 अंकों की गिरावट के साथ 30761.41 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 60.30 अंकों की बढ़त के साथ 9045.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी और मझौली कंपनियों का सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 31.31 की बढ़त पर है। जबकि बीएसई मिड-कैप सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। विदेशी कंपनियों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप भी फ्लैट है।
ऑटो बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज सेक्टोरल इंडेक्स में बड़े सेक्टर लाल निशान पर दिखाई दे रहे हैं। ऑटो सेक्टर 148 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज 140.55 और बैंक निफ्टी 136.40 अंकों की गिरावट पर है। बीएसई मेटल 113.39 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 19.61, बीएसई एफएमसीजी 25.44, बीएसई हेल्थकेयर 11.26, तेल और गैस 21.83 और बीएसई पीएसयू 22.67 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 45.40, बीएसई आईटी 67.13 और बीएसई टेक 25.22 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
आज जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 3.57 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं इंफोसिस 1.82, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.48 फीसदी, टेक महिन्द्रा 1.05 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 0.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.90 फीसदी, टाटा स्टील 2.20 फीसदी, अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 1.75 फीसदी, गेल इंडिया 1.71 फीसदी और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 1.57 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3cT3gHT
Post a Comment