Header Ads

Ration card, LPG Cylinder से लेकर Flights तक, एक जून से आपकी जिंदगी में आएंगे यह बड़े बदलाव

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) के कारण लोगों की जिंगदी में काफी बदलाव आ गया है। वैसे सरकार की ओर से देश के लोगों की जिंदगी को पटरी पर फिर दौड़ाने के प्रयास किए हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत सरकार की ओर से 1 जून 2020 ( 1 June 2020 ) से अहम बदलाव करने जा रही है। जिसकी वजह से आपकी जिंदगी पर काफी प्रभाव देखने को मिल सकता है। जहां एक ओर सरकार पटरियों पर रेल के चक्के फिर से शुरू होंगे, वहीं हवाई जहाज लोगों को हवा में सैर कराने लगेंगे। वहीं सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट वन नेशन वन कार्ड ( One Nation One Card ) भी एक ही जून से शुरू हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि सरकार की ओर से किस तरह के बदलाव होने जा रहे हैं

one_nation_one_card.jpg

One Nation One Card स्कीम होगी लागू
- एक जून से पूरे देश में वन नेशन वन कार्ड स्कीम लागू होगी।
- देशभर के 20 राज्यों में इस स्कीम को लागू किया जा रहा है।
- स्कीम के लागू होने पर किसी दूसरे राज्य के सरकारी राशन केंद्र से भी राशन खरीदा जा सकेगा।
- इस योजना का मकसद गरीबों को राशन मुहैया कराना है।

train_travel.jpg

Trains का सफर होगा शुरू
- कोरोना वायरस लॉकडाउन 4 के बाद इंडियन रेलवे 1 जून से ट्रेनें चला रही है।
- रेलमंत्री ने 200 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।
- ट्रेनों में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।
- लॉकडाउन में अगर आप भी फंसे हैं तो इन ट्रेनों से घर पहुंच सकते हैं।
- सभी ट्रेनें अपने टाइम टेबल के अनुसार पहले की तरह ही चलेंगी

air_travel.jpg

GoAir शुरू करेगा Domestic Flights
- एक ज से गोएयर भी घरेलू उड़ाने शुरू करने जा रही है।
- सिविल एविएशन मिनिस्टर ( Civil Aviation Minister ) के अनुसार लॉकडाउन के बाद हवाई यात्रा के लिए आपको कई नियमों का पालन करना हेगा।
- कई कंपनियों की ओर से मई में ही अपनी 3लाइट्स शुरू कर दी हैं।

gas_cylinder.jpg

Gas Cylinder और Petrol Diesel Prices में होगा बदलाव
- हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिलेगा।
- बीते कुछ महीनों से गैस सिलेंडर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।
- लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की ढील देखने को मिली है।
- कई राज्यों ने पब्लिक और प्राईवेट ट्रांसपोर्ट को शुरू हो गया है।
- जिसके बाद से पेट्रोल और डीजल की डिमांड बढ़ी है।
- 1 जून से पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है।

up_roadways.jpeg

UP Roadways Buses हो जाएंगी शुरू
- उत्तर प्रदेश में 1 जून से रोडवेज बसें चलाने की भी घोषणा हो गई हैं।
- राज्य सरकार ने 30 मई तक बसों को सैनेटाइज और फिट करने के आदेश दिए हैं।
- बसों के संचालन के दौरान बस अड्डा प्रभारी से लेकर ड्राइवर-कंडक्टर को गाइडलाइन फॉलो कराना होगा।
- मास्क पहनने वाले लोगों को बस अड्डा में एंट्री मिलेगी।
- बस में एंट्री करने के बाद यात्री हाथों को सेनेटाइज करने के बाद ही सीट पर बैठ सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2XcDJnu

No comments

Powered by Blogger.