Header Ads

Petrol Diesel Price Today: Lockdown 3 आपके शहर में कितना सस्ता और महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) जारी है। इस दौरान पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) में कोई इजाफा नहीं किया है। कोरोना वायरस लॉकडाउन 3 ( Coronavirus Lockdown 3 ) में राज्य सरकारों ने रेवेन्यू बढ़ाने के वैट में इजाफा किया। जिसका नतीजा यह निकला देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत ( Petrol Price Today ) में 2 रुपए प्रति लीटर से कुछ कम इजाफा हुआ और डीजल की कीमत ( Diesel Price Today ) में 7.10 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। राजस्थान, पंजाब, चेन्नई, उत्तराखंड आदि राज्यों ने भी वैट में इजाफा किया और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको जरूरी काम से बाहर निकालना है तो पेट्रोल और डीजल के दाम कितता चुकाना होगा।

पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। आपको सोमवार वाले दाम ही चुकाने होंगे। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.26, 73.30, 76.31 और 75.54 रुपए प्रति लीटर पर हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली, चेन्नई ने पेट्रोल के दाम पर वैट बढ़ाया था। करीब 50 दिनों के बाद पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को मिला था।

डीजल की कीमत में स्थिरता
डीजल की बात करें तो आज इसमें भी स्थिरता ही दिखाई दे रही है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम सोमवार वाले ही चुकानें होंगे। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 69.39, 65.62, 66.21 और 68.22 रुपए प्रति लीटर पर हैं। दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमत पर 13.25 फीसदी तक वैट बढ़ाया है, 7 रुपए की बढ़ोतरी के बाद सभी महानगरों के मुकाबले दिल्ली में डीजल सबसे महंगा हो गया है।

आपके शहर में आज इतने हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में) डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)

दिल्ली

71.26 69.39
कोलकाता 73.30 65.62
मुंबई 76.31 66.21
चेन्नई 75.54 68.22
फरीदाबाद 71.41 63.37
गुरुग्राम 71.21 63.18
नोएडा 74.05 63.97
गाजियाबाद 73.92 63.84
लखनऊ 73.94 63.88
जयपुर 77.82 70.35
भोपाल 77.58 68.29
अहमदाबाद 67.16 65.19
रायपुर 70.40 67.56


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LjwC5V

No comments

Powered by Blogger.