Header Ads

Gold Price Today: सोमवार तक के लिए सोना हुआ सस्ता, चांदी हुई महंगी

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय वायदा बाजार में सोना सस्ता होने के बाद बंद हुआ। अब सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही नए दाम देखने को मिलेेंगे। वहीं चांदी की कीमत ( Silver Price ) में भी तेजी देखने को मिली है। वहीं देश के कई राज्यों और शहरों में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को सोने के दाम ( Gold Price Today ) में तेजी देखने को मिली है। दक्षिण भारत में सोना 47 हजार को पार कर गया है। बात वायदा बाजार की करें तो शुक्रवार को सोने के दाम में तेजी देखने को मिल रही थी। करीब दो दिनों के कारोबार में सोना करीब 1000 रुपए की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन देर रात बाजार बंद होने से सोने की कीमत में दबाव देखने को मिला और बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। आइए आपको भी बताते हैं कि सोने की कीमत शुक्रवार को कितने रुपए पर बंद हुई है।

वायदा बाजार में सोने की कीमत
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने के दाम गिरावट के साथ बंद हुए हैं। गुरुवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर सोना 313 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 45848 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि शुक्रवार को सोना कारोबारी स्तर के दौरान 46377 रुपए प्रति दस ग्राम के कारोबारी स्तर पर पहुंचा था। वहीं बात चांदी की बात करें तो वो हल्की बढ़त के साथ बंद हुई। रात 11 बजकर 30 मिनट पर वायदा बाजार बंद होने तक चांदी की कीमत 194 रुपए की बढ़त के साथ 43317 रुपए प्रति रुपए पर बंद हुई। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान चांदी 43800 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंची थी। आपको बता दें कि देश में शनिवार और रविवार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बंद रहता है। अब अगला कारोबारी दिन सोमवार सुबह 9 बजे शुरू होगा।

विदेशी बाजारों में सोने के दाम
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में भी सोने की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना 11.90 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1,713.90 डॉलर प्रति ओंस पर आ गया है। जबकि लंदन में सोना करीब 16 पाउंड की गिरावट के साथ 1372 पाउंड प्रति ओंस पर आ गया है। वहीं यूरोप के बाजारों में सोना करीब 14 यूरो की गिरावट के साथ 1,570.46 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी की बात करें तो कीमतें सपाट देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी करीब 16 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। यूरोप के बाजारों में यही दाम 14 यूरो के आसपास बने हुए हैं। बात लंदन की करें तो दाम 12.47 पाउंड प्रति ओंस हैं।

देश के विभिन्न शहरों सोने के अनुमानित दाम

शहर सोने के दाम ( रुपया प्रति दस ग्राम )
दिल्ली 46,460
अहमदाबाद 45,950
बंगलूरू 46,270
चंडीगढ़ 46,350
चेन्नई 47,250
हैदराबाद 47,250
कोलकाता 46,510
मुंबई 45,750
पुणे 45,750
लखनऊ 46,530
सूरत 45,950
नागपुर 45,750
वडोदरा 45,950
जयपुर 46,530
भुवनेश्वर 47,250
पटना 45,750
नासिक 45,750
मैसूर 46,270


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SNXZcl

No comments

Powered by Blogger.