Header Ads

वास्तु टिप्स: गलत दिशा पर बना शौचालय उत्पन्न करता है आर्थिक संकट

वास्तु टिप्स शौचालय Image Source : INSTRAGRAM/AENZAY_OFFICIA

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश ने कल पूर्व दिशा में शौचालय बनवाने के बारे में और आज जानिए दक्षिण-पूर्व दिशा में शौचालय के बारे में।  दक्षिण-पूर्व दिशा में शौचालय का निर्माण शुभ नहीं है। इस दिशा में शौचालय होने से धन की हानि संभव है। व्यापार और विकास में बाधा होगी। 

हरा रंग आपको हर तरह से नुकसान देने लगेगा। हर साल गर्मी शुरू होते ही आपके व्यापार और करियर में गिरावट आयेगी। अगर आपकी बेटी बड़ी है तो उसको बहुत तरह की समस्याएं हो सकती हैं। सुबह 7 से 9 बजे का समय आपके लिये रोज ही उलझनों का संदेश लेकर आयेगा। आपके नितम्बों में विकार आ सकता है। आपकी पेल्विक गर्डिल का अलाइनमेंट बिगड़ सकता है। 

अगर किसी वजह से आपके घर के अग्नि कोण, यानि दक्षिण-पूर्व के कोने से शौचालय को हटाना संभव नहीं है तो उस दिशा में ज्यादा से ज्यादा लकड़ी लगाकर और वहां समुद्री नमक का एक कटोरा रख देने से दुष्टप्रभावों को कम करने की कोशिश की जा सकती है।

वास्तु टिप्स: घर की पूर्व दिशा में ना बनवाएं शौचालय, बड़े बच्चे की तरक्की में आती है बाधा



from India TV: lifestyle Feed https://ift.tt/2KXzKEk

No comments

Powered by Blogger.