हरभजन सिंह को यह चैलेंज देने के बाद युवराज सिंह को मांगनी पड़ी माफी, सचिन-रोहि को भी किया था नॉमिनेट
कोरोनावायरस ने इस समय पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है। इस महामारी के कारण देश में तीसार लॉकडाउन चल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान कर दिया है कि चौथा लॉकडाउन भी लगेगा लेकिन उसके नए नियम होंगे। ऐसे में क्रिकेटर्स समेत सभी हसतियां घर में बंद रहने पर मजबूर हैं और वह इस दौरान अपने फैंन्स से भी ऐसा करने की उम्मीद कर रहे हैं। घर पर रहने की वजह से खिलाड़ियों को अकसर बोरियत होने लगती है ऐसे में में या तो वह अपने साथी खिलाड़ियों से लाइव वीडियो चैट कर रहे हैं या फिर सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं।
इसी कड़ी में भारतीय पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने घर पर रहने के लिए एक खास चैलेंज बनाया है जिसके लिए उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को नॉमिनेट किया है.
इस चैलेंज में युवराज सिंह टेढ़े बल्ले से नॉकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवराज सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा 'इस चुनौतीपूर्ण समय में, मैं खुद से यह प्रण कर चुका हैं कि मैं कोविड-19 से खुद को बचाने के लिए घर पर ही रहूंगा और तब तक इसे जारी रखूंगा जब तक यह जरूरी होगा।'
ये भी पढ़ें - लॉकडाउन से परेशान हुआ टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, पूछा- आज कौन सा दिन है
युवी ने आगे लिखा 'मैं मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, हिटमैन रोहित शर्मा और टर्बनेटर हरभजन सिंह, दीया मिर्जा को नॉमिनेट करूंगा।'
In these challenging times, I am committed to staying at home to prevent the spread of #Covid19 and will #KeepItUp as long as it is required.
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 14, 2020
I further nominate master blaster @sachin_rt hit man @ImRo45 and turbanator @harbhajan_singh @UN @deespeak pic.twitter.com/20OmrHt9zv
इस वीडियो में युवराज सिंह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के लिए तो ये चैलेंज पूरा करना आसान होगा, लेकिन हरभजन सिंह के लिए नहीं।
हरभजन सिंह ने तुरंत युवराज सिंह को जवाब देते हुए कहा 'मुझे कम ना आंके मिस्टर सिंह.... चैलेंज स्वीकार है।'
Don’t underestimate me Mr Singh.. challenge accepted 💪 https://t.co/VYbna7CkKY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 14, 2020
ये भी पढ़ें - विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम में ईश सोढ़ी ने इसे चुना 'नंबर वन'
इसके बाद युवराज सिंह ने हरभजन सिंह से माफी भी मांगी।
Sorry paji 👋🏼 vapas
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) May 14, 2020
उल्लेखनीय है, क्रिकेटर्स के अलावा भी अन्य खेलों के खिलाड़ी एक दूसरे को घर में रहने की मुहीम के तहत चैलेंज देते रहते हैं। भारतीय पूर्व टेनिस स्टार महेश भूपति ने भी कुछ ऐसा चैलेंज देकर सानिया मिर्जा, बजरंग पुनिया और सानया नेहवाल को नॉमिनेट किया था।
I plan to stay in as long as it takes .. I nominate @MirzaSania @BajrangPunia @NSaina @UN @deespeak #COVID19 #keepitup pic.twitter.com/cbpPen0UoG
— Mahesh Bhupathi (@Maheshbhupathi) May 14, 2020
from India TV: sports Feed
Post a Comment